​जब रोबोट ने पीएम को पिलाई चाय...जीत लिया मोदी का दिल​

Amit Mandal

Sep 28, 2023

रोबोटिक्स प्रदर्शनी का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस सिटी में रोबोटिक्स प्रदर्शनी का दौरा किया

Credit: TwitterNarendraModi

रोबोट में दिखाई गहरी दिलचस्पी

उन्होंने यहां दिखाए गए रोबोट में गहरी रुचि दिखाई और अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया।

Credit: Twitternarendramodi

रोबोट ने सर्व की चाय

प्रधानमंत्री ने कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें से एक में एक रोबोट उन्हें चाय परोसता हुआ दिखाई दिया।

Credit: TwitterNarendraModi

गुजरात साइंस सिटी पहुंचे पीएम

ट्विटर पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, सुबह का एक हिस्सा गुजरात साइंस सिटी के आकर्षकों में बिताया। शुरुआत रोबोटिक्स गैलरी से हुई।

Credit: TwitterNarendraModi

करीब से देखी गैलरी

इन तस्वीरों में प्रधानमंत्री को गैलरी में प्रदर्शित विभिन्न रोबोट को करीब से देखते हुए दिखाया गया है।

Credit: TwitterNarendraModi

साइंस सिटी में क्या है खास

साइंस सिटी में का आकार 11,000 वर्ग मीटर से अधिक है और इसका उद्देश्य मेहमानों को रोबोटिक्स की गहराई से जानकारी देना है।

Credit: TwitterNarendraModi

वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन

प्रधानमंत्री मोदी की गुजरात यात्रा वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दो दशक पूरे होने का जश्न मनाने के अवसर पर हुई थी।

Credit: TwitterNarendraModi

पीएम मोदी ने ही की थी शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी ने ही गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इस शिखर सम्मेलन की शुरुआत की थी।

Credit: TwitterNarendraModi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​ईश्वर को नहीं मानते थे भगत सिंह, बताया था- मैं नास्तिक क्यों हूं​

ऐसी और स्टोरीज देखें