वो 10 बयान जिनसे दुनिया हुई एस जयशंकर की कायल

Amit Mandal

Jun 29, 2023

वे इंटरनेशनल टेररिस्ट्स के एक्सपर्ट हैं

22 अक्टूबर 2022- जयशंकर ने कहा- जिस तरह से हम आईटी यानी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट हैं, वे (पाकिस्तान) इंटरनेशनल टेररिस्ट्स के एक्सपर्ट हैं।

Credit: PTI

किसी को मूर्ख नहीं बना सकते

पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान के लिए अमेरिकी पैकेज पर जयशंकर ने कहा था, सबको पता है कि इन विमानों को कहां तैनात किया गया है और इनका क्या इस्तेमाल है। आप ऐसी बातें कहकर किसी को मूर्ख नहीं बना सकते।

Credit: PTI

यूरोप की समस्याएं दुनिया की समस्याएं नहीं

2022 में ग्‍लोबसेक (GLOBSEC) ब्रातिस्लावा फोरम में जयशंकर ने कहा- यूरोप को इस मानसिकता से बाहर निकलना होगा कि यूरोप की समस्याएं दुनिया की समस्याएं हैं, लेकिन दुनिया की समस्याएं यूरोप की समस्याएं नहीं हैं।

Credit: PTI

नहीं बदल सकते अपने विचार

21 जून 2023 - भारत-रूस संबंधों पर कहा- किसी की पसंद या नापसंद के हिसाब से हम अपने विचार नहीं बदल सकते।

Credit: PTI

भारत-रूस के बेहतर संबंध एक सच्चाई

अमेरिका में उन्होंने दो टूक कहा- भारत और रूस के बेहतर संबंध अब एक वास्तविकता है। सबको इसी सच्चाई के साथ रहना होगा।

Credit: PTI

भारत के हित सबसे आगे

17 अगस्त 2022 - रूस से तेल खरीद पर जयशंकर ने दो टूक जवाब दिया- रूस से सस्ते तेल खरीदने से भारत पीछे नहीं हटेगा। भारत के लिए भारत के नागरिकों के हित सबसे पहले हैं।

Credit: PTI

जितना तेल यूरोप एक दिन में रूस से खरीदता है....

22 अप्रैल 2022 -जयशंकर ने अमेरिका में 2+2 की बैठक में कहा- यूरोप जितना तेल एक दिन में रूस से खरीदता है, भारत रूस से एक महीने में भी उतना तेल नहीं खरीदता।

Credit: PTI

भारत की ऊर्जा जरूरते सिर्फ हम तय करेंगे

5 दिसंबर 2022- एस जयशंकर ने रूस से तेल और गैस के आयात पर यूरोप को आईना दिखाया। कहा- भारत की ऊर्जा जरूरतें सिर्फ वही तय करेगा, यूरोप या कोई और विदेशी मुल्‍क नहीं।

Credit: PTI

भारत शांति के साथ है

24 सितंबर 2022 यूएन में भाषण, "यूक्रेन संघर्ष जारी है, हमसे अक्सर पूछा जाता है कि हम किस ओर हैं? तो हर बार हमारा सीधा और ईमानदार जवाब होता है कि भारत शांति के साथ है और वो वहां पर हमेशा रहेगा।

Credit: PTI

लफ्फाजी से नहीं धुलेंगे खून के धब्बे

इसी दौरान उन्होंने आतंकवाद पर कहा, कोई भी लफ्फाजी खून के धब्बों को नहीं धो सकती है।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​अकबर ने क्यों नहीं कराई अपनी बेटियों की शादी?

ऐसी और स्टोरीज देखें