Jul 10, 2023

​यह अंडा बताता है कब, कहां, कितनी होगी बारिश, जानें किस तरह होता है फैसला​

Ravi Vaish

​बारिश का पूर्वानुमान​

बारिश का मौसम चल रहा है और भारत में बारिश के पूर्वानुमान को लेकर कई कयास लगाए जाते हैं, कि बारिश कब और कितनी होगी

Credit: Social-Media/Twitter

​कब और कितनी बारिश होगी​

बुंदेलखंड में पक्षी के अंडे को देखकर पता लगाया जाता है कि बारिश कब और कितनी होगी

Credit: Social-Media/Twitter

Health Tips

​अनोखे पक्षी के अंडे​

भारत के बुंदेलखंड में एक अनोखे पक्षी के अंडे को देखकर पता लगाया जाता है कि कितनी बारिश होगी

Credit: Social-Media/Twitter

​पुरातन परंपराओं पर ज्यादा विश्वास​

भारत के ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग मौसम विभाग से ज्यादा अपनी पुरातन परंपराओं पर ज्यादा विश्वास करते हैं

Credit: Social-Media/Twitter

​टिटहरी पक्षी के अंडे​

बुंदेलखंड के जियार गांव में आज भी टिटहरी पक्षी (Sandpiper bird) के अंडे को देखकर पता लगाया जाता है कि कब और कितनी बारिश होगी

Credit: Social-Media/Twitter

​किस महीने कितनी बारिश​

इन अंडों के बीच फासला देखकर लगाया जाता है पता कि किस महीने कितनी बारिश होगी।

Credit: Social-Media/Twitter

​कितने अंडे आपस में चिपके हुए हैं​

टिटहरी पक्षी के दिए गए अंडों में से कितने अंडे आपस में चिपके हुए हैं और कितनों में अंतर है, उसी से तय होता है कि कैसी बारिश होगी

Credit: Social-Media/Twitter

​दो अंडे आपस में जुड़े हुए हैं तो​

अगर टिटहरी के दो अंडे आपस में जुड़े हुए हैं तो इसका मतलब होता है कि इस साल दो माह अच्छी बारिश होगी

Credit: Social-Media/Twitter

​बारिश कम होगी​

वहीं जितने अंडों में अंतर हैं, माना जाता है कि उतने में बारिश कम होगी

Credit: Social-Media/Twitter

Thanks For Reading!

Next: कश्मीर का पहला मुस्लिम राजा रिंचन, धर्म बदलकर बन गया था सदर-अल-दीन