अब लकड़ी से बनी सैटेलाइट अंतरिक्ष में मचाएगी धूम, स्पेस कचरे से मिलेगी निजात

शिशुपाल कुमार

Jan 11, 2024

धातु से बनी सैटेलाइट

अभी दुनिया की सभी स्पेस एजेंसियां धातु से बनी सैटेलाइट लॉन्च करती है

Credit: pixabay

मंगल ग्रह का वीडियो

अंतरिक्ष में कचरा

सैटेलाइट का मिशन जब खत्म हो जाता है तो वो अंतरिक्ष में कचरे के रूप में जमा हो जाता है

Credit: pixabay

बड़ा खतरा

जो कभी-कभी नए सैटेलाइट से टकरा भी जाता है, पृथ्वी पर भी कुछ हिस्सा गिर जाता है, गिरने का खतरा रहता है

Credit: pixabay

लकड़ी से बनी सैटेलाइट

ऐसे में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और जापान की स्पेस एजेंसी ने एक ऐसे मिशन पर काम शुरू किया है, जिसमें सैटेलाइट लकड़ी से बनी होगी

Credit: Kyoto-University

2024 में लॉन्च

2024 की गर्मियों तक लिग्नोसैट नामक दुनिया की पहली लकड़ी की सैटेलाइट को लॉन्च किया जाएगा

Credit: JAXA

मैगनोलिया लकड़ी से तैयार

लिग्नोसैट, एक कॉफी मग के आकार की सैटेलाइट होने वाली है. मैगनोलिया लकड़ी से तैयार की गई है

Credit: NASA

सैटेलाइट की खासियत

इस लकड़ी का चुनाव बड़ा सोच समझकर किया गया है. यह स्पेस के वैक्यूम में में जलती या सड़ती नहीं है

Credit: Kyoto-University

कई फायदे

ये पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश करने पर यह महीन राख में बदल जाती है, साथ ही सस्ता भी है

Credit: Kyoto-University

बच जाएगा स्पेस

ऐसे में स्पेस में कचरा कम होगा, पैसे बचेंगे और धरती पर गिरने का खतरा भी नहीं रहेगा

Credit: Kyoto-University

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: विराट, अमिताभ, अडाणी से लेकर ये 'खास चेहरे' बनेंगे 'राममंदिर प्रतिष्ठा समारोह' के गवाह

ऐसी और स्टोरीज देखें