Apr 22, 2023

जब 'वानर' बन हनुमान जी के नारे पर ​SRK बोलते थे 'जय'

अभिषेक गुप्ता

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान रामलीला में भी काम कर चुके हैं।

Credit: IANS

यह बात उनके थियेटर के दिनों की है और वह तब दिल्ली में रहते थे।

Credit: IANS

न्यू राजेंद्र नगर की रामलीला में तब वह वानर सेना में हुआ करते थे।

Credit: IANS

वानर के गेट-अप में तब शाहरुख के पूंछ भी हुआ करती थी।

Credit: IANS

मंडली के डायरेक्टर ने उनकी प्रतिभा देखकर उन्हें यह रोल दिया था।

Credit: IANS

लीला के मंचन के दौरान खान के कई डायलॉग भी होते थे।

Credit: IANS

हनुमान जी के नारे के बाद खान और बाकी वानर "जय" बोलते थे।

Credit: IANS

खान के मुताबिक, इस रोल से उन्हें काफी आत्मविश्वास आया था।

Credit: IANS

ये सारी बातें खुद SRK कुछ इंटरव्यू के दौरान बता चुके हैं।

Credit: IANS

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जिस Zigana Pistol से मारा गया अतीक वही खोलेगी 'हत्या का राज'!

ऐसी और स्टोरीज देखें