Nov 28, 2022
शाहनवाज हुसैन अपनी ग्रेजुएशन कर रहे थे और जिस बस से कॉलेज जाते थे उसमें एक खूबसूरत लडकी रेनू भी जाती थी।
Credit: BCCL
रेनू शर्मा सेकेंडरी की पढ़ाई कर रही थी। एक ही बस में जाने के कारण अक्सर शाहनवाज और रेनू की मुलाकात तो होती, लेकिन बात नहीं।
Credit: BCCL
शाहनवाज रेनु को पसंद करने लगे और फैसला कर लिया कि वो इसी लड़की से शादी करेंगे। रेनू के बर्थ-डे पर शाहनवाज ने ग्रीटिंग देकर पूछा था कि 'Will U be My Life Partner'
Credit: BCCL
शाहनवाज हुसैन मुस्लिम थे जबकि रेनु हिंदू थे ऐसे में धर्म की दीवार भी प्यार के बीच में आए और शाहनवाज को अपना प्यार हासिल करने में पूरे 9 साल लगे।
Credit: BCCL
परिवार की रजामंदी से फाइनली शाहनवाज हुसैन ने 12 दिसंबर 1994 को रेनु शर्मा से शादी कर ली।
Credit: BCCL
राजनीतिक जीवन से इतर शाहनवाज हुसैन और रेनु शर्मा की लव स्टोरी खासी चर्चित है
Credit: BCCL
शाहनवाज हुसैन और रेणु शर्मा के तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़के अरबाज हुसैन और अदीब हुसैन हैं जबकि बेटी का नाम आदिरा हुसैन है।
Credit: BCCL
दिल्ली में शाहनवाज हुसैन के घर मनाई गई एक ईद पार्टी में शाहनवाज के बेटे अरबाज और अदीब अपनी राखी बहन अतिशा के साथ पोज देते हुए
Credit: BCCL
अटल सरकार में सबसे युवा मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन बिहार से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा वह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
Credit: BCCL
Thanks For Reading!
Find out More