Feb 10, 2023
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की नौ फरवरी को राजस्थान के खींवसर फोर्ट में अर्जुन भल्ला के साथ हुई।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
कनाडा मूल के एनआरआई भल्ला के साथ उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फेरे लिए, जबकि 2021 में सगाई हुई थी।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
अर्जुन वहीं रहते हैं। उन्होंने कनाडा के ओंटारियो में सेंट रॉबर्ट कैथलिक हाई स्कूल से पढ़ाई-लिखाई की है।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
उनकी हायर एजुकेशन की बात करें तो उनके पास यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ लीस्टर से एलएलबी की डिग्री है।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
भल्ला एमबीए पास भी हैं और एप्पल जैसी नामी कंपनियों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
उनकी फैमिली में चार लोग हैं, जिनमें पिता सुनील भल्ला, मां शबीना भल्ला और एक छोटा भाई है।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी की भल्ला के साथ सगाई की तस्वीर शेयर की थी और इस बारे में लोगों को बताया था।
Credit: IANS
Thanks For Reading!
Find out More