Nov 28, 2022

Agni Missile: जिसके नाम से ही कांप जाता है चीन

शिशुपाल कुमार

चीन-पाकिस्तान के कई शहर निशाने पर

इस मिसाइल के कई संस्करण हैं, जिसकी रेंज 700 किलोमीटर से लेकर 4000 हजार किलोमीटर तक है। जिसकी जद में बीजिंग से लेकर पूरा पाकिस्तान तक आ जाता है। (फोटो- DRDO)

Credit: Twitter

अग्नि V से घबरा चुका है चीन

अग्नि मिसाइल का पांचवा संस्करण तैयार है। इसकी रेंज 5 से 8 हजार KM है। इसकी जद में पूरा चीन आ जाता है। इसी डर से चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् तक शिकायत कर चुका है।

Credit: BCCL

पलक झपकते ही सबकुछ तबाह

अग्नि मिसाइल की स्पीड 2.5 KM से लेकर 3.5 KM तक प्रति सेकंड है। यानि जब तक पाकिस्तान-चीन को कुछ समझ में आएगा, तब तक उसके हिस्से तबाह हो चुके होंगे।

Credit: BCCL

परमाणु हमले में सक्षम

अग्नि मिसाइल अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। यह परमाणु हथियार तो ले जाने में सक्षम है। अग्नि V की बात करें तो यह 1500 किलो तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। (फोटो- DRDO)

Credit: Twitter

मिसाइल मैन का तोहफा

अग्नि मिसाइल भी भारत के मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम का तोहफा कहा जाता है। अब्दुल कलाम की सोच और उनके द्वारा तैयार किए गए सिस्टम से ही इस मिसाइल का विकास किया गया है।

Credit: BCCL

सतह से सतह पर मार

अग्नि मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। इसे 8x8 ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर से छोड़ा जाता है।

Credit: BCCL

चीन के डर की एक और वजह

चीन एक और कारण से डरा हुआ है। चीन को डर है कि अग्नि v मिसाइल की असली रेंज भारत छुपा रहा है। इस मिसाइल के शामिल होते ही भारत सुपर पावर वाले देशों में शामिल हो जाएगा।

Credit: BCCL

भेज चुका है जासूसी जहाज

चीन भारत के अग्नि V मिसाइल से इस कदर डरा हुआ है कि उसने इसके परीक्षण की खबर लगते ही अपना विशाल जासूसी जहाज हिंद महासागर में उतार दिया था।

Credit: PTI

भविष्य में होगी और खतरनाक

अग्नि मिसाइल भविष्य में और खतरनाक हो सकती है। भारत इसकी रेंज 10 हजार किलोमीटर तक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसे पानी से भी लॉन्च किया जा सके, इसके लिए इस मिसाइल के सबमरीन वर्जन पर भी काम किया जा रहा है।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: कौन हैं ये अधिकारी, जिनके काम की सबसे ज्यादा चर्चा