Dec 6, 2024

इस हिंदू राजा की आंख में नहीं लगता तीर, तो कुछ और होता भारत का इतिहास

Amit Mandal

अंतिम हिंदू सम्राट हेमचंद्र

भारत के अंतिम हिंदू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य थे और उन्हें हेमू के नाम से भी जाना जाता था।

Credit: Wikimedia

मुगल सेना को हराया

हेमू ने दिल्ली के युद्ध में मुगल सेना को हराकर 1556 में खुद को दिल्ली का स्वतंत्र राजा घोषित कर दिया था।

Credit: Wikimedia

22 लड़ाइयां जीती थीं

हेमचंद्र यानी हेमू ने अपने जीवनकाल में 22 लड़ाइयां जीती थीं। हेमू ने एक साधारण परिवार में जन्म लिया था लेकिन बाद में पराक्रम योद्धा बने।

Credit: Wikimedia

संत पूरणदास के पुत्र

वे अलवर क्षेत्र में राजगढ़ के निकट माछेरी ग्राम में 1501 ई. में जन्मे धार्मिक संत पूरणदास के पुत्र थे।

Credit: Wikimedia

कुश्ती और घुड्सवारी का शौक

उनका परिवार अच्छे भविष्य की कामना से रेवाड़ी आ गया था और वहीं हेमचन्द्र ने शिक्षा प्राप्त की थी। बचपन से उन्हें कुश्ती और घुड्सवारी का शौक था।

Credit: Wikimedia

पानीपत का युद्ध

5 नवंबर, 1556 ई. को पानीपत में हेमचंद्र और मुगलों की सेनाओं में टकराव हुआ। खुद सम्राट हेमू केंद्र में सेना का संचालन कर रहे थे।

Credit: Wikimedia

आंख में लगा तीर

हेमू की सेना की जीत तय लग रही थी, तभी अचानक आंख में एक तीर लग जाने से वे बेहोश हो गए। हेमू को बेहोश हालत में ही सिर काट कर मार दिया गया।

Credit: Wikimedia

सिर काटकर ले गए आक्रांता

उनका सिर काबुल भेजा गया और बाकी धड़ को दिल्ली के एक दरवाजे पर लटका दिया गया। इस तरह दिल्ली पर सम्राट हेमचन्द्र का 29 दिन तक का शासन खत्म हो गया।

Credit: Wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस फाइटर प्लेन को कहा जाता है 'The Flying Coffin', कई पायलट्स की ले चुका है जान

ऐसी और स्टोरीज देखें