Nov 10, 2022

प्यार के लिए बदला जेंडर, फिर रचाई अपनी ही स्टूडेंट से शादी

किशोर जोशी

सोशल मीडिया पर वायरल हुई लव स्टोरी

राजस्थान में महिला टीचर मीरा अपना जेंडर बदलकर अपनी स्टूडेंट कल्पना से शादी कर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Credit: Instagram

मीरा को हुआ कल्पना से प्यार

जिस स्कूल में कल्पना पढ़ती थी वहीं मीरा भी टीचर है। दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया और फिर नजदीकियां बढ़ गईं।

Credit: Instagram

प्यार में तब्दील हुई दोस्ती

पहले दोनों की दोस्ती हुई, फिर यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं चला।

Credit: Instagram

बदला जेंडर और रचाई शादी

दोनों ने जब साथ जिदंगी गुजारने का फैसला किया तो जेंडर सबसे बड़ी समस्या बनी। इसके लिए मीरा ने अपना जेंडर बदलने का फैसला किया।

Credit: Instagram

मीरा बन गई आरव कुंतल और की शादी

सर्जरी के बाद मीरा अपनी पहचान को पीछे छोड़कर आरव कुंतल बन गई। फिर दोनों ने शादी रचा ली।

Credit: Instagram

दिल्ली में कराई सर्जरी

मीरा ने जेंडर चेंज करवाने की सर्जरी 2019 से दिल्ली के एक अस्पताल में शुरू करवाई और 2021 में यह प्रक्रिया पूरी हुई।

Credit: Instagram

शादी के बाद कल्पना ने शेयर की तस्वीर

आरव कुंतल से शादी करने के बाद मीरा ने अपनी पहली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Credit: Instagram

परिवार की रजामंदी से हुई शादी

दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी का तारीख तय हुई और फिर भव्य तरीके से शादी हुई।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: 'Walk in the Garden'का मजा देगा ये 'Airport'