भारत का ये डैम बनाता है सबसे ज्यादा बिजली, देश के इस राज्य से है कनेक्शन
Shashank Shekhar Mishra
Dec 11, 2024
भारत दुनिया में बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
Credit: Istock
वर्ष 2023-24 के दौरान देश में कुल 1949 TWh बिजली का उत्पादन हुआ।
Credit: Istock
टिहरी डैम दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा और भारत का सबसे ऊंचा डैम है।
Credit: Istock
टिहरी बांध उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के नई टिहरी में भागीरथी नदी पर बना हुआ है।
Credit: Istock
टिहरी डैम को स्वामी रामतीर्थ सागर बांध भी कहते है।
Credit: Istock
भारत में टिहरी डैम से सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जाता है।
Credit: Istock
बता दें, टिहरी डैम से प्रतिदिन 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है।
Credit: Istock
वर्ष 1972 में टिहरी डैम के निर्माण को भारत सरकार से मंजूरी मिली थी।
Credit: Istock
वर्ष 1977-78 में टिहरी डैम के निर्माण का काम शुरू हुआ था।
Credit: Istock
जुलाई 2006 में टिहरी डैम से बिजली का उत्पादन शुरू हुआ था।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: किसने बनवाया था गेटवे ऑफ इंडिया? आज कहलाता है मुंबई की शान
ऐसी और स्टोरीज देखें