Dec 4, 2023

साउथ में कांग्रेस के करिश्मे के पीछे था इस चाणक्य का हाथ

अभिषेक गुप्ता

दक्षिण भारतीय सूबे तेलंगाना में इस बार कांग्रेस की किस्मत पलटी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

चुनावी रणनीतिकार सुनील कानुगोलू की रणनीति वहां फिर रंग लाई।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कानुगोलू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी के साथ रणनीति तैयार की।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस मजबूत जोड़ी ने केसीआर के नेतृत्व वाली बीआरएस को मात दी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने के.चंद्रशेखर राव सरकार के कथित भ्रष्टाचार को उजागर किया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनकी स्ट्रैटेजी इससे पहले कर्नाटक में पार्टी के लिए करिश्माई रही थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हें कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का काफी हद तक श्रेय दिया गया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

बाद में उन्हें सिद्धरमैया सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दक्षिण में सफलता उन्हें स्वतंत्र काम करने की इजाजत देने का नतीजा है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: क्या बाबा बालकनाथ बनेंगे राजस्थान के सीएम! योगी जैसी है 'फायर ब्रांड' इमेज

Find out More