Feb 19, 2023

सेंस ऑफ ह्यूमर हो या हिंदी...सुपर से भी ऊपर है यह BJP नेता, PM को मानते हैं 'गुरु'

Medha Chawla

नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी के सबसे पॉपुलर नेता

तेमजेन इमना अलांग नॉर्थ ईस्ट से ताल्लुक रखने वाले हाल-फिलहाल के बीजेपी के सबसे पॉपुलर राजनेता हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कमाल का रखते हैं सेंस ऑफ ह्यूमर

उत्तर ही नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय सूबों में भी वह अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से खासा मशहूर हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हिंदी भी है अच्छी, करतें हैं ट्वीट्स

उनके ह्यूमर की झलक सोशल मीडिया पोस्ट्स में अक्सर दिख जाती है, जबकि उनकी हिंदी भी बहुत अच्छी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पोस्ट्स में नागालैंड की संस्कृति को देते हैं बढ़ावा

समय दर समय पर वह अपने पोस्ट्स में नागालैंड और वहां की संस्कृति को भी बढ़ावा देने के प्रयास करते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पीएम मोदी को बता चुके हैं अपना गुरु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना गुरु मानने वाले अलांग का जन्म 25 नवंबर 1980 को हुआ था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फिलहाल हैं नागालैंड के कबीना मंत्री

मौजूदा समय में अलांग राज्य में उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

नागालैंड में भी बीजेपी को किया मजबूत

तेमजेन इमना अलांग इसके अलावा फिलहाल बीजेपी नागालैंड के अध्यक्ष भी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

Thanks For Reading!

Next: मर्डर से लेकर शादी तक.. अकेला नहीं था निक्की का हत्यारा साहिल