Feb 19, 2023
तेमजेन इमना अलांग नॉर्थ ईस्ट से ताल्लुक रखने वाले हाल-फिलहाल के बीजेपी के सबसे पॉपुलर राजनेता हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
उत्तर ही नहीं बल्कि दक्षिण भारतीय सूबों में भी वह अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से खासा मशहूर हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
उनके ह्यूमर की झलक सोशल मीडिया पोस्ट्स में अक्सर दिख जाती है, जबकि उनकी हिंदी भी बहुत अच्छी है।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
समय दर समय पर वह अपने पोस्ट्स में नागालैंड और वहां की संस्कृति को भी बढ़ावा देने के प्रयास करते हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना गुरु मानने वाले अलांग का जन्म 25 नवंबर 1980 को हुआ था।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
मौजूदा समय में अलांग राज्य में उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
तेमजेन इमना अलांग इसके अलावा फिलहाल बीजेपी नागालैंड के अध्यक्ष भी हैं।
Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो
Thanks For Reading!
Find out More