भारत का इकलौता शहर, जहां OYO के होटलों में अनमैरिड कपल्स की है एंट्री बैन

Shishupal Kumar

Jan 6, 2025

भारत में OYO होटल्स में अब बिना शादी किए हुए कपल की एंट्री बंद हो रही है

Credit: oyo

मेरठ में तो बकायदा यह लागू हो गया है कि प्रेमी जोड़ों को एंट्री नहीं मिलेगी

Credit: oyo

मेरठ के लोगों को काफी समय से ये मांग थी कि ओयो ऐसे कपल को अपने होटलों में

Credit: oyo

एंट्री न दे, जिनकी शादी नहीं हुई है, इसके लिए ओयो से उन्होंने अपील भी की थी

Credit: oyo

जिसके बाद नए साल से ओयो ने ये नया रूल लाया है, जिसे फिलहाल मेरठ में लागू किया गया है

Credit: oyo

अब सभी जोड़ों को चेक-इन के समय अपना वैलिड पहचान पत्र और रिश्ते का प्रमाण दिखाना होगा

Credit: oyo

बुकिंग चाहे ऑनलाइन हो या सीधे होटल में हो, यह अनिवार्य दस्तावेज मांगे जाएंगे

Credit: oyo

ओयो ने होटल मालिकों को इसका अधिकार दिया है कि वो इस नियम को लागू कर सकते हैं

Credit: oyo

ओयो का कहना है कि आगे सर्वे के बाद और शहरों में इसे लागू किया जा सकता है

Credit: oyo

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का सबसे गहरा समुद्र, जानें नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें