Sep 20, 2023

अब तक बनते-बिगड़ते रहे हैं कनाडा और इंडिया के संबंध, खालिस्तानियों का रहा है हमदर्द

शिशुपाल कुमार

खालिस्तान को लेकर इस समय कनाडा और भारत आमने सामने है

Credit: PTI

कहा जा रहा है कि कनाडाई PM वोट बैंक के लिए अभी भारत से दुश्मनी कर रहे हैं

Credit: canva

कनाडा हमेशा से ऐसा ही रहा है, 1947 में जब देश आजाद हुआ तो कनाडा दौड़ते हुए भारत के पास आया

Credit: canva

फिर तुरंत बिगड़ भी गया, 1948 में कनाडा ने कश्मीर में जनमत संग्रह को अपना समर्थन दिया था

Credit: pixabay

हालांकि कनाडा ने 1951 में भारत के लिए खाद्य, प्रोजेक्ट फाइनेंस, तकनीकी मदद भी दी

Credit: canva

इसके बाद जब इंदिरा गांधी के समय परमाणु परीक्षण हुआ तो फिर कनाडा विरोध में चला गया

Credit: subhash2908

बाद में जब अटल जी के समय में परमाणु परीक्षण हुआ तो दोनों के बीच तनाव हो गया

Credit: BCCL

1985 में एयर इंडिया फ्लाइट बम विस्फोट मामले से कनाडा ने खालिस्तानियों को बरी कर दिया

Credit: wikipedia

2001 से संबंध सुधरे, 2010 में न्यूक्लियर समझौता हुआ और अब खालिस्तान के मामले पर बिगड़ गया

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Train To Pakistan: 'थार एक्सप्रेस' बेपटरी, दुबई होकर भारत आ रहे लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें