Mar 11, 2023

दुनिया का सबसे अमीर गांव, इतना अमीर कि सिर्फ बैंक में जमा हैं 5 हजार करोड़

शिशुपाल कुमार

दुनिया का सबसे अमीर गांव भारत में स्थित है, चौंकिए नहीं यही सत्य है

Credit: iStock

इस गांव का नाम मदपार है जो गुजरात में स्थित है

Credit: facebook

इस गांव में 76 सौ से अधिक घर हैं और सभी घर आलीशान हैं

Credit: iStock

मदपार गांव में करीब 17 बैंक हैं और हर बैंक में लोगों का करोड़ों रुपये जमा हैं

Credit: wikipedia

इस गांव में रहने वाले हर शख्स के बैंक खाते में 15 लाख रुपए है

Credit: iStock

इस गांव के ज्यादातर लोग रहते तो विदेश में हैं, लेकिन पैसा यहां सेव करते हैं

Credit: iStock

मदपार गांव के 65 प्रतिशत लोग NRI हैं जो अपने परिवार वालों को अच्छे-खासे पैसे भेजते हैं

Credit: Kutch-Tour-Guide

कई लोग विदेशों से कमाकर लौटे और यहां आकर बिजनेस करने लगे

Credit: iStock

लंदन तक में मदपार विलेज एसोसिएशन का ऑफिस है, जिससे सभी एक दूसरे से जुड़े रहते हैं

Credit: KutchMadhaparCommunityUK

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तीन घंटे का सफर अब महज 75 मिनट में...यह है 'प्रगति का हाईवे'

ऐसी और स्टोरीज देखें