Mar 14, 2023

​ये है भारत की सबसे धीमी ट्रेन...इसका सफर जीत लेगा दिल

Amit Mandal

​​सबसे धीमी ट्रेन​

ये ट्रेन तमिलनाडु में नीलगिरी की पहाड़ियों पर चलती है और यह भारत में चलने वाली सबसे धीमी ट्रेन है।

Credit: iStock

बन जाते हैं यादगार पल

पर्यटक खास तौर पर इसकी सवारी करने यहां पहुंचते हैं और इससे यात्रा कर यादगार पलों को संजोते हैं।

Credit: iStock

​टॉय ट्रेन भी कहते हैं इसे​

इस ट्रेन को नीलगिरी माउंटेन रेलवे चलाती है और लोग इसे प्यार से टॉय ट्रेन भी बुलाते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

नजारों का लुत्फ लेते हैं यात्री​

इस ट्रेन की यात्रा बेहद खास होती है, पर्यटक इस धीमी ट्रेन में बैठकर आसपास के नजारों का लुत्फ उठाते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

​वादियां बेहद दिलकश​

यहां की वादियां भी बेहद दिलकश हैं और ट्रेन की यात्रा इसका मजा दोगुना कर देती है।

Credit: Timesnow Hindi

​ढलान के कारण बनी सबसे धीमी ट्रेन​

बेहद खड़ी ढलान के कारण ये ट्रेन भारत में सबसे धीमी ट्रेन बन गई है।

Credit: Timesnow Hindi

​ 46 किमी. की दूरी 5 घंटे में

इस ट्रेन से 46 किमी की दूरी तय करने में लगभग पांच घंटे लगते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

​वापसी यात्रा में एक घंटे की कटौती​

वापसी यात्रा में एक घंटे की कटौती हो जाती है, लेकिन सड़क मार्ग से यात्रा उतना ही समय लेती है।

Credit: iStock

​​​उटाकामुंड हो गया ऊटी ​​​

नीलगिरी की तलहटी में ही उधगमंडलम नाम का पहाड़ी शहर है, जिसे ब्रिटिशर्स ने उटाकामुंड कर दिया था और बाद में भारतीयों द्वारा और छोटा ऊटी कर दिया गया।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: रूट वही पुराना लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन में हुआ बदलाव