Mar 14, 2023
ये ट्रेन तमिलनाडु में नीलगिरी की पहाड़ियों पर चलती है और यह भारत में चलने वाली सबसे धीमी ट्रेन है।
Credit: iStock
पर्यटक खास तौर पर इसकी सवारी करने यहां पहुंचते हैं और इससे यात्रा कर यादगार पलों को संजोते हैं।
Credit: iStock
इस ट्रेन को नीलगिरी माउंटेन रेलवे चलाती है और लोग इसे प्यार से टॉय ट्रेन भी बुलाते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
इस ट्रेन की यात्रा बेहद खास होती है, पर्यटक इस धीमी ट्रेन में बैठकर आसपास के नजारों का लुत्फ उठाते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
यहां की वादियां भी बेहद दिलकश हैं और ट्रेन की यात्रा इसका मजा दोगुना कर देती है।
Credit: Timesnow Hindi
बेहद खड़ी ढलान के कारण ये ट्रेन भारत में सबसे धीमी ट्रेन बन गई है।
Credit: Timesnow Hindi
इस ट्रेन से 46 किमी की दूरी तय करने में लगभग पांच घंटे लगते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
वापसी यात्रा में एक घंटे की कटौती हो जाती है, लेकिन सड़क मार्ग से यात्रा उतना ही समय लेती है।
Credit: iStock
नीलगिरी की तलहटी में ही उधगमंडलम नाम का पहाड़ी शहर है, जिसे ब्रिटिशर्स ने उटाकामुंड कर दिया था और बाद में भारतीयों द्वारा और छोटा ऊटी कर दिया गया।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!
Find out More