Dec 2, 2024

भारत के वो तीन सबसे गद्दार राजा, जिसके कारण गुलाम बना था हिंदुस्तान

Shishupal Kumar

हिंदुस्तान में एक से एक वीर राजा पैदा हुए, लेकिन कुछ सिर्फ अपनी गद्दारी के लिए प्रसिद्ध है

Credit: wikimedia-commons

जिसमें सबसे ऊपर जयचंद का नाम आता है, अगर जयचंद पृथ्वीराज चौहान से गद्दारी नहीं करता तो

Credit: wikimedia-commons

मोहम्मद गौरी भारत पर जीत हासिल नहीं करता, बाद में मोहम्मद गौरी से जयचंद को भी मार दिया था

Credit: wikimedia-commons

गद्दार राजा में दूसरे नंबर में मानसिंह का नाम आता है

Credit: wikimedia-commons

जिन्होंने महाराणा प्रताप के छोड़ अकबर का साथ दिया, बाद में महाराणा ने मानसिंह को मारा था

Credit: wikimedia-commons

तीसरे नंबर पर एक ऐसे गद्दार का नाम है, जिसके कारण अंग्रेजी शासन का भारत में विस्तार हुआ

Credit: wikimedia-commons

मीर जाफर ने ऐसी गद्दारी की कि उसकी हवेली का नाम ही 'नमक हराम की हवेली' पड़ गया

Credit: wikimedia-commons

मीर जाफर सिराजुद्दौला का सेनापति था, उसने नवाब बनने के लालच में अंग्रेजों से मिल गया

Credit: wikimedia-commons

इन 3 गद्दार राजाओं के कारण पहले मुस्लिम, फिर मुगल और बाद में अंग्रेज भारत में पैर जमा सके

Credit: wikimedia-commons

Thanks For Reading!

Next: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर... रूट फाइनल, कटा लें टिकट!