Ravi Vaish
Dec 17, 2024
दुनिया के तमाम देशों में पेड़ और वनस्पतियों की लगातार कमी हो रही है
Credit: social-media_canva
पर्यावरणविद इसे लेकर चिंतित हैं और इस स्थिति से निपटने में बराबर जुटे हैं
Credit: social-media_canva
इसी क्रम में भारत में भी ठोस काम होने जा रहा है, अरावली क्षेत्र में दुनिया की सबसे ग्रीन वॉल बनाने की तैयारी हो रही है
Credit: social-media_canva
अरावली पर्वत शृंखला के चारों ओर 1,400 किमी लंबी और 5 किलोमीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट बफर बनाने की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है
Credit: social-media_canva
दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन वॉल का निर्माण पौधारोपण से किया जाएगा, वहीं 75 के करीब जलाशयों को भी विकसित किया जाएगा
Credit: social-media_canva
इसमें अरावली पहाड़ी के दोनों तरफ करीब 5-5 किमी तक पौधे लगाए जाएंगे
Credit: social-media_canva
दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट में हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली राज्यों को शामिल किया जाएगा
Credit: social-media_canva
कहा जा रहा है कि इस ग्रीन वॉल के निर्माण से दिल्ली तक आने वाली धूल-मिट्टी से भरी हवाएं भी कम हो जाएंगी
Credit: social-media_canva
यह योजना अफ्रीका की 'ग्रेट ग्रीन वॉल' परियोजना से प्रेरित है, जो सेनेगल (पश्चिम) से लेकर जिबूती (पूर्व) तक है
Credit: social-media_canva
इससे अरावली रेंज में जैव विविधता और पारिस्थितिकी को बेहतर किया जाएगा इससे प्रदूषण भी कम होगा और पानी की गुणवत्ता भी अच्छी होगी
Credit: social-media_canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स