यहां बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी 'ग्रीन वॉल', दिल्ली के है एकदम पास

Ravi Vaish

Dec 17, 2024

पेड़ और वनस्पतियों की लगातार कमी

दुनिया के तमाम देशों में पेड़ और वनस्पतियों की लगातार कमी हो रही है

Credit: social-media_canva

पर्यावरणविदों में इसे लेकर चिंता

पर्यावरणविद इसे लेकर चिंतित हैं और इस स्थिति से निपटने में बराबर जुटे हैं

Credit: social-media_canva

अरावली क्षेत्र में दुनिया की सबसे ग्रीन वॉल

इसी क्रम में भारत में भी ठोस काम होने जा रहा है, अरावली क्षेत्र में दुनिया की सबसे ग्रीन वॉल बनाने की तैयारी हो रही है

Credit: social-media_canva

ग्रीन बेल्ट बफर बनाने की एक महत्त्वाकांक्षी योजना

अरावली पर्वत शृंखला के चारों ओर 1,400 किमी लंबी और 5 किलोमीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट बफर बनाने की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है

Credit: social-media_canva

ग्रीन वॉल का निर्माण पौधारोपण से

दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन वॉल का निर्माण पौधारोपण से किया जाएगा, वहीं 75 के करीब जलाशयों को भी विकसित किया जाएगा

Credit: social-media_canva

लंबी दूरी तक पौधे लगाए जाएंगे

इसमें अरावली पहाड़ी के दोनों तरफ करीब 5-5 किमी तक पौधे लगाए जाएंगे

Credit: social-media_canva

इन राज्यों में होगा ये प्रोजेक्ट

दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट में हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली राज्यों को शामिल किया जाएगा

Credit: social-media_canva

धूल-मिट्टी से भरी हवाएं भी कम हो जाएंगी

कहा जा रहा है कि इस ग्रीन वॉल के निर्माण से दिल्ली तक आने वाली धूल-मिट्टी से भरी हवाएं भी कम हो जाएंगी

Credit: social-media_canva

अफ्रीका की 'ग्रेट ग्रीन वॉल' परियोजना से प्रेरित

यह योजना अफ्रीका की 'ग्रेट ग्रीन वॉल' परियोजना से प्रेरित है, जो सेनेगल (पश्चिम) से लेकर जिबूती (पूर्व) तक है

Credit: social-media_canva

अरावली रेंज में जैव विविधता और पारिस्थितिकी होगी बेहतर

इससे अरावली रेंज में जैव विविधता और पारिस्थितिकी को बेहतर किया जाएगा इससे प्रदूषण भी कम होगा और पानी की गुणवत्ता भी अच्छी होगी

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत से नेपाल जाती है ये ट्रेन, बस इतना लगता है समय!

ऐसी और स्टोरीज देखें