Nov 1, 2022

ये रहे Morbi के हीरो, मौत के मुंह से बचा लाए लोग

Medha Chawla

खुद की चिंता छोड़ दूसरों को बचाने आए आगे

गुजरात के मोरबी पुल हादसे में हर तरफ चीख-पुकार के बीच कुछ जांबाज अपनी अपनी फिक्र न करते हुए दूसरों को बचाने में लगे थे।

Credit: IANS

चाय की दुकान छोड़ 10 को नदी से निकाला

ऐसे ही लोगों में पुल के पास चाय बेचने वाले राजू भी रहे। हादसे के बाद दुकान छोड़ वह लोगों को बचाने में जुटे। उन्होंने 10 से अधिक लोगों को नदी से निकाला।

Credit: IANS

35 बच्चों को पहुंचाया अस्पताल

मो.तौफीक का नाम भी ऐसे ही हिरोज़ में गिना जा रहा है। दरअसल, वह बिटिया की डिलीवरी कराने गए थे, लेकिन जैसे ही हादसे की खबर हुई तो उन्होंने 35 बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

Credit: IANS

नदी में छलांग लगा लोगों को बचाया

सेना की तैयारी करने वाले रोहित हादसे के वक्त वहां से अपने समूह के साथ निकल रहे थे। उन्हें जब अहसास हुआ कि बड़ा हादसा हो गया है, तब उन लोगों ने लोगों को बचाया।

Credit: IANS

गुजरात सरकार ने पूरे राज्य में किया शोक का ऐलान

गुजरात सरकार ने मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो नवंबर को राज्यव्यापी शोक की घोषणा की है।

Credit: IANS

Thanks For Reading!

Next: हफ्ते में 3 दिन 'काम', 4 दिन 'छुट्टी' साथ में 'ओवरटाइम' भी