Jan 17, 2025

कुतुब मीनार से भी ऊंचा होगा श्रीहरिकोटा का तीसरा लॉन्च पैड, अंतरिक्ष में होगा भारत का राज

Amit Mandal

परवान चढ़ रहे इसरो के मिशन

अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण, मानवयुक्त गगनयान (Gaganyaan) अभियान और चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने की इसरो की योजना लगातार परवान चढ़ रही है।

Credit: ISRO

इतना ताकतवर होगा

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में बनाया जाने वाला तीसरा प्रक्षेपण स्थल 8,000 टन की मौजूदा क्षमताओं के मुकाबले 30,000 टन वजनी अंतरिक्ष यान को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित कर सकेगा।

Credit: ISRO

3,985 करोड़ रुपये की लागत

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3,985 करोड़ रुपये की लागत से तीसरा प्रक्षेपण स्थल स्थापित करने को गुरुवार को मंजूरी दे दी।

Credit: ISRO

कुतुब मीनार से भी ऊंचा होगा

ISRO अगली पीढ़ी का प्रक्षेपण यान (NGLV)भी विकसित कर रहा है, जिसकी ऊंचाई 91 मीटर होगी। यह 72 मीटर ऊंची कुतुब मीनार से भी ऊंचा होगा।

Credit: ISRO

चार साल के भीतर निर्माण का लक्ष्य

इस तीसरे प्रक्षेपण स्थल को चार साल की अवधि के भीतर स्थापित करने का लक्ष्य है।

Credit: ISRO

पहला प्रक्षेपण स्थल 30 साल पहले बना

पहला प्रक्षेपण स्थल 30 साल पहले पीएसएलवी अभियानों के लिए बनाया गया था और यह छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) के लिए भी प्रक्षेपण में मदद करता है।

Credit: ISRO

20 साल पहले बना था दूसरा प्रक्षेपण स्थल

दूसरा प्रक्षेपण स्थल 20 साल पहले बना था और यह मुख्य रूप से जीएसएलवी और एलवीएम3 के लिए स्थापित किया गया था और यह पीएसएलवी के लिए भी विकल्प के रूप में भी कार्य करता है।

Credit: ISRO

चंद्रयान-3 मिशन को दिया अंजाम

20 साल से काम कर रहे दूसरे प्रक्षेपण स्थल ने चंद्रयान-3 मिशन सहित पीएसएलवी/एलवीएम3 के कुछ वाणिज्यिक अभियानों को सक्षम बनाता है।

Credit: ISRO

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का वो सबसे बड़ा गद्दार राजा, जिसके कारण मिली गुलामी

ऐसी और स्टोरीज देखें