Apr 10, 2025
भारतीय इतिहास वीरता से भरा है और काफी गौरवशाली रहा है, यहां राजा-महाराजाओं की वीरता की कई कहानियां हैं
Credit: wikimedia/social media
भारत ने गुलामी का दर्द भी झेला है, गौर हो कि भारत में ब्रिटिश शासन की स्थापना करने वाला शख्स रॉबर्ट क्लाइव था
Credit: wikimedia/social media
रॉबर्ट क्लाइव ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के समय बंगाल के पहले गवर्नर थे जिन्होंने 1757 में मुर्शिदाबाद में नवाब की हत्या के बाद 1758 में पदभार ग्रहण किया था
Credit: wikimedia/social media
इतिहासकारों के मुताबिक रॉबर्ट क्लाइव को 'भारत का विजेता' भी कहा जाता है, ऐसा इसलिए कि उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी
Credit: wikimedia/social media
प्लासी के युद्ध में, बड़ी सेना होने के बावजूद नवाब को अंग्रेजों से हार का सामना करना पड़ा था
Credit: wikimedia/social media
साल 1757 में प्लासी के युद्ध में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला हारे थे, रॉबर्ट क्लाइव ने नवाब के सेनापति मीर जाफर को शामिल कर जीत हासिल की थी
Credit: wikimedia/social media
लड़ाई में अपनी जीत के बाद, रॉबर्ट क्लाइव को लंदन के अधिकारियों द्वारा बंगाल में ब्रिटिश क्षेत्रों का गवर्नर और कमांडर-इन-चीफ नामित किया था
Credit: wikimedia/social media
रॉबर्ट क्लाइव को युद्ध के बाद बंगाल का नवाब नियुक्त किया गया, कहते हैं कि दोहरे प्रशासन की शुरुआत 1765 में रॉबर्ट क्लाइव ने की थी
Credit: wikimedia/social media
अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी ने साल 1600 के आस-पास भारत में कदम रखा था और फिर बहुत लंबे समय तक भारत पर शासन किया
Credit: wikimedia/social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स