भारत की गुलामी के लिए ये अंग्रेज था जिम्मेदार, कहलाता था 'भारत का विजेता!'

Apr 10, 2025

भारत की गुलामी के लिए ये अंग्रेज था जिम्मेदार, कहलाता था 'भारत का विजेता!'

Ravi Vaish
​भारतीय इतिहास वीरता से भरा है​

​​भारतीय इतिहास वीरता से भरा है​​

भारतीय इतिहास वीरता से भरा है और काफी गौरवशाली रहा है, यहां राजा-महाराजाओं की वीरता की कई कहानियां हैं

Credit: wikimedia/social media

​गुलामी का दर्द​

​​गुलामी का दर्द​​

भारत ने गुलामी का दर्द भी झेला है, गौर हो कि भारत में ब्रिटिश शासन की स्थापना करने वाला शख्स रॉबर्ट क्लाइव था

Credit: wikimedia/social media

​रॉबर्ट क्लाइव​

​​रॉबर्ट क्लाइव​​

रॉबर्ट क्लाइव ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के समय बंगाल के पहले गवर्नर थे जिन्होंने 1757 में मुर्शिदाबाद में नवाब की हत्या के बाद 1758 में पदभार ग्रहण किया था

Credit: wikimedia/social media

​​'भारत का विजेता'​

इतिहासकारों के मुताबिक रॉबर्ट क्लाइव को 'भारत का विजेता' भी कहा जाता है, ऐसा इसलिए कि उन्होंने भारत में ब्रिटिश शासन स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी

Credit: wikimedia/social media

You may also like

ये है देश का सबसे भुलक्कड़ शहर, पासपोर्ट...
सिर्फ हसीनाएं ही नहीं बल्कि हरम में ही र...

​​अंग्रेजों से हार​​

प्लासी के युद्ध में, बड़ी सेना होने के बावजूद नवाब को अंग्रेजों से हार का सामना करना पड़ा था

Credit: wikimedia/social media

​​बंगाल नवाब का सेनापति मीर जाफर​​

साल 1757 में प्लासी के युद्ध में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला हारे थे, रॉबर्ट क्लाइव ने नवाब के सेनापति मीर जाफर को शामिल कर जीत हासिल की थी

Credit: wikimedia/social media

​​बंगाल में ब्रिटिश क्षेत्रों का गवर्नर​​

लड़ाई में अपनी जीत के बाद, रॉबर्ट क्लाइव को लंदन के अधिकारियों द्वारा बंगाल में ब्रिटिश क्षेत्रों का गवर्नर और कमांडर-इन-चीफ नामित किया था

Credit: wikimedia/social media

​​दोहरे प्रशासन की शुरुआत​​

रॉबर्ट क्लाइव को युद्ध के बाद बंगाल का नवाब नियुक्त किया गया, कहते हैं कि दोहरे प्रशासन की शुरुआत 1765 में रॉबर्ट क्लाइव ने की थी

Credit: wikimedia/social media

​​ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन​​

अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी ने साल 1600 के आस-पास भारत में कदम रखा था और फिर बहुत लंबे समय तक भारत पर शासन किया

Credit: wikimedia/social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है देश का सबसे भुलक्कड़ शहर, पासपोर्ट तक भूल गए हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें