Nov 13, 2024

भारत से बांग्लादेश बस चंद घंटों में पहुंचा देगी ये फर्राटेदार ट्रेन

Ravi Vaish

भारत से उसके पड़ोसी देशों की यात्रा

भारत से उसके पड़ोसी देशों की यात्रा आसानी से संभव है वो भी फ्लाइट से, वहीं कहीं ट्रेन से भी यात्रा होती है

Credit: canva

फ्लाइट और ट्रेन की सहायता से पहुंच सकते हैं

वहीं भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की बात करें तो वहां पर फ्लाइट और ट्रेन की सहायता से आराम से पहुंच सकते हैं

Credit: canva

भारत से ट्रेन पकड़कर महज चंद घंटों में पहुंच जायेंगे

पड़ोसी देश बांग्लादेश जाने के लिए आप भारत से ट्रेन पकड़कर महज चंद घंटों में ही यहां पहुंच सकते हैं

Credit: canva

भारत से बांग्लादेश के बीच 3 ट्रेन हैं

भारत से बांग्लादेश जाने के लिए तीन ट्रेनें चलती हैं, पहली कोलकाता और ढाका के बीच मैत्री एक्सप्रेस

Credit: canva

न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए मिताली एक्सप्रेस

दूसरी कोलकता और खुलना के बीच बंधन एक्सप्रेस और तीसरी न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए मिताली एक्सप्रेस

Credit: canva

ट्रेन हफ्ते में 2 दिन चलती है

मिताली एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 2 दिन चलती है, ये ट्रेन दार्जिलिंग और आसपास के खूबसूरत इलाकों से होकर निकलती है

Credit: canva

ये ट्रेन हर रविवार और बुधवार को चलती है

न्यू जलपाईगुड़ी से ये ट्रेन हर रविवार और बुधवार को सुबह 11:45 बजे रवाना होती है उसी दिन ये ट्रेन रात 10:30 बजे ढाका पहुंचती है

Credit: canva

ढाका से ये ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को निकलती है

वापसी में ढाका से ये ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को रात 9:30 बजे निकलती है और अगली सुबह 7:15 पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है

Credit: canva

सफर को पूरा करने में केवल 9 घंटे 45 मिनट

इस सफर को पूरा करने में केवल 9 घंटे 45 मिनट लगते हैं, न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका की दूरी 595 किमी है

Credit: canva

मिताली एक्सप्रेस ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं

मिताली एक्सप्रेस ट्रेन में ई-कैटरिंग, एडवांस बायो-टॉयलेट, पेंट्री कार ये सब तमाम आधुनिक सुविधायें हैं

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चित्तौड़गढ़ : यहां एक बार नहीं, रानियों ने किया 3 बार जौहर

ऐसी और स्टोरीज देखें