Nov 9, 2024

भारत से नेपाल जाती है ये ट्रेन, 10 दिन का है सफर!

Ravi Vaish

भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नेपाल की यात्रा के लिए भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन है

Credit: canva

भारत और नेपाल की साझा सांस्कृतिक विरासत

इस ट्रेन के जरिए पर्यटकों को भारत और नेपाल की साझा सांस्कृतिक विरासत को बेहतर तरीके से अनुभव करने का मौका मिलता है

Credit: canva

'भारत नेपाल मैत्री यात्रा' नाम दिया है

इस यात्रा को 'भारत नेपाल मैत्री यात्रा' नाम दिया गया है, 'भारत नेपाल मैत्री यात्रा' का सफर 9 रात और 10 दिन का है, यात्रा में भारत और नेपाल के धार्मिक स्थल शामिल होंगे

Credit: canva

ट्रेन के पैकेज में शामिल है

ट्रेन के पैकेज में अयोध्या, काशी विश्वनाथ, सीतामढ़ी, जनकपुर, पशुपतिनाथ और बिंदिया बासनी मंदिर पोखरा शामिल है

Credit: canva

10 दिवसीय यात्रा के दौरान यहां करेंगे भ्रमण

10 दिवसीय यात्रा के दौरान पर्यटक भारत में अयोध्या, वाराणसी और सीतामढ़ी तथा नेपाल में जनकपुर, काठमांडू और पोखरा के धार्मिक और विरासत स्थलों का भ्रमण करेंगे

Credit: canva

आगे की यात्रा सड़क और हवाई मार्ग से

सीतामढ़ी तक की यात्रा इस गौरव यात्रा ट्रेन से पूरी की जाएगी और आगे की यात्रा सड़क और हवाई मार्ग से पूरी की जाएगी

Credit: canva

थर्ड एसी में सिंगल व्यक्ति का किराया

रिपोर्ट के मुताबिक थर्ड एसी में सिंगल व्यक्ति का किराया करीब 81,530 रुपये है, दो व्यक्तियों के लिए 66,650 रुपये प्रति व्‍यक्ति, तीन व्यक्तियों के लिए 64,525 रुपये प्रति व्‍यक्ति है

Credit: canva

सेकेंड एसी में सिंगल व्यक्ति का किराया

वहीं सेकेंड एसी में सिंगल व्यक्ति का करीब 94,735 रुपये है. वहीं दो व्यक्तियों का 79,120 रुपये प्रति व्‍यक्ति

Credit: canva

फर्स्‍ट एसी केबिन का किराया

फर्स्‍ट एसी केबिन का किराया सिंगल व्यक्ति का करीब 1,05,500 रुपये है,दो व्यक्तियों का 89,885 रुपये प्रति व्‍यक्ति

Credit: canva

ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है

यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है ट्रेन में यात्रियों के लिए दो रेस्टोरेंट भी हैं, जिसमें खाने-पीने का पूरा इंतजाम है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली की वो नदी जो बहती थी यमुना संग, बन गई है अब नाला

ऐसी और स्टोरीज देखें