ये है भारत का सबसे पुराना पेड़, इस खासियत से वैज्ञानिक हैरान

Jan 11, 2023

By: प्रशांत श्रीवास्तव

जोशीमठ में है कल्प वृक्ष

उत्तराखंड के जोशीमठ में कल्प वृक्ष स्थित है, जो कि शहतूत का पेड़ है।

Credit: facebook

आदि गुरू शकंराचार्य ने की थी तपस्या

ऐसी मान्यता है कि आदि गुरू शंकराचार्य ने इसी पेड़ के नीचे बैठकर तपस्या की थी और उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।

Credit: ANI

8 वीं शताब्दी में आए थे शंकराचार्य

आदि गुरू शंकराचार्य जोशीमठ में 8 वीं शताब्दी के दौरान कल्प वृक्ष के नीचे तपस्या की थी। ऐसे में इस पेड़ की आयु 1200 साल से ज्यादा पुरानी मानी जाती है। कुछ का मत है कि इस वृक्ष की आयु 2000 साल से ज्यादा है।

Credit: facebook

170 फुट ऊंचा है कल्पवृक्ष

रिपोर्ट के अनुसार22 मीटर व्यास वाले इस कल्पवृक्ष (शहतूत का पेड़) की ऊंचाई करीब 170 फीट है। इसकी खास बात यह कि इस पर फूल तो खिलते हैं, मगर फल नहीं आते हैं।

Credit: BCCL

बद्री धाम की स्थापना हुई

आदि गुरु शंकराचार्य ने इसी वृक्ष के नीचे शंकर भाष्य, धर्मसूत्र' सहित कई ग्रंथों की रचना की। यही नहीं उन्होंने बद्रीनाथ धाम में नारद कुंड से भगवान बद्री विशाल की मूर्ति निकालकर उसे फिर से मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया।

Credit: ANI

भविष्य बद्री

ऐसी मान्यता है कि जोशी मठ में ही भविष्य का बद्री धाम स्थापित होगा। जहां तक कल्प वृक्ष की बात है तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसका तना खोखला है। ऐसे में उम्र का सही अंदाजा लगाना मुश्किल है।

Credit: Twitter

जोशीमठ में नरसिंह मंदिर

जोशीमठ में नरसिंह मंदिर स्थित है। जिसका भक्त प्रह्लाद की पौराणिक कहानी से नाता है।

Credit: FACEBOOK

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दरकते जोशीमठ से आदि शंकराचार्य का रहा है नाता

ऐसी और स्टोरीज देखें