बेटी के प्यार में इस मुगल बादशाह ने बसा दिया था 'बाजार', अब है भारत की शान

बेटी के प्यार में इस मुगल बादशाह ने बसा दिया था 'बाजार', अब है भारत की शान

Ravi Vaish

Apr 11, 2025

​मुगलों की बनाई कई इमारतें​

​​मुगलों की बनाई कई इमारतें​​

भारत के इतिहास में मुगलों की बनाई कई इमारतें, किले और बाजार आज भी भारत की शान बढ़ा रहे हैं

Credit: AI/wikimedia

​चांदनी चौक ​

​​चांदनी चौक ​​

जब भी दिल्ली का जिक्र होता है तो दिल्ली के चांदनी चौक (chandni chowk)का तस्वीर जरूर दिमाग में आती है

Credit: AI/wikimedia

​इतिहास 370 साल से भी ज्यादा पुराना ​

​​इतिहास 370 साल से भी ज्यादा पुराना ​​

दिल्ली का चांदनी चौक बहुत ही पुराना बाजार है बता दें कि इसका इतिहास 370 साल से भी ज्यादा पुराना है

Credit: AI/wikimedia

​​शाहजहां की बेटी को खरीदारी का शौक​​

पहले इस जगह को शाहजहानाबाद के नाम से जाना जाता था मुगल बादशाह शाहजहां की बेटी जहांआरा को खरीदारी का बहुत शौक था

Credit: AI/wikimedia

You may also like

भारतीय इतिहास का सबसे कमजोर और अभागा मुग...
जिस मुगल शासक के प्यार की निशानी है ताजम...

​​ अलग-अलग बाजारों से सामान खरीदकर लाती थी​​

वह दिल्ली के अलग-अलग बाजारों से सामान खरीदकर लाती थी शाहजहां को उसके इस शौक के बारे में पता चला

Credit: AI/wikimedia

​​एक ऐसा बाजार बनवाने की सोची ​​

तब उन्होंने एक ऐसा बाजार बनवाने की सोची जहां हर सामान एक ही जगह पर मिल जाए जिसका नाम पड़ा चांदनी चौक

Credit: AI/wikimedia

​​पूरा एक बाजार बसा दिया ​​

इसी शौक को पूरा करने के लिए मुगल बादशाह शाहजहां ने दिल्ली लाल किले के आगे पूरा एक बाजार बसा दिया था

Credit: AI/wikimedia

​​निर्माण साल 1650 में शुरू हुआ था​​

इसका निर्माण साल 1650 में शुरू हुआ था इस बाजार के बीच की जगह खाली छोड़ी गई थी, जिसमें से यमुना नदी का पानी आता था पर अब यहां का पानी सूख चुका है

Credit: AI/wikimedia

​अब चांदनी चौक की पहचान देश से लेकर विदशों तक है​

आज दिल्ली के चांदनी चौक की पहचान देश से लेकर विदशों तक में है जहां सब कुछ मिल जाता है और इस बाजार की बेहद प्रसिद्धि है

Credit: social media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारतीय इतिहास का सबसे कमजोर और अभागा मुगल बादशाह, पूरी उम्र भटकता रहा दर-दर

ऐसी और स्टोरीज देखें