Apr 11, 2025
भारत के इतिहास में मुगलों की बनाई कई इमारतें, किले और बाजार आज भी भारत की शान बढ़ा रहे हैं
Credit: AI/wikimedia
जब भी दिल्ली का जिक्र होता है तो दिल्ली के चांदनी चौक (chandni chowk)का तस्वीर जरूर दिमाग में आती है
Credit: AI/wikimedia
दिल्ली का चांदनी चौक बहुत ही पुराना बाजार है बता दें कि इसका इतिहास 370 साल से भी ज्यादा पुराना है
Credit: AI/wikimedia
पहले इस जगह को शाहजहानाबाद के नाम से जाना जाता था मुगल बादशाह शाहजहां की बेटी जहांआरा को खरीदारी का बहुत शौक था
Credit: AI/wikimedia
वह दिल्ली के अलग-अलग बाजारों से सामान खरीदकर लाती थी शाहजहां को उसके इस शौक के बारे में पता चला
Credit: AI/wikimedia
तब उन्होंने एक ऐसा बाजार बनवाने की सोची जहां हर सामान एक ही जगह पर मिल जाए जिसका नाम पड़ा चांदनी चौक
Credit: AI/wikimedia
इसी शौक को पूरा करने के लिए मुगल बादशाह शाहजहां ने दिल्ली लाल किले के आगे पूरा एक बाजार बसा दिया था
Credit: AI/wikimedia
इसका निर्माण साल 1650 में शुरू हुआ था इस बाजार के बीच की जगह खाली छोड़ी गई थी, जिसमें से यमुना नदी का पानी आता था पर अब यहां का पानी सूख चुका है
Credit: AI/wikimedia
आज दिल्ली के चांदनी चौक की पहचान देश से लेकर विदशों तक में है जहां सब कुछ मिल जाता है और इस बाजार की बेहद प्रसिद्धि है
Credit: social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स