Jan 20, 2025
मुगल काल में हरम को बेहद खास दर्जा मिला हुआ था और सभी मुगल बादशाहों की हरम में सैकड़ों महिलाएं हुआ करती थीं।
Credit: Meta AI
इनमें भी सबसे बड़ा हरम था जहांगीर का जिसे मुगल इतिहास में सबसे अय्याश बादशाह माना जाता था ।
Credit: Wikimedia
इतिहासकार सर थॉमस कोरयाट के मुताबिक, मुगल बादशाह जहांगीर ने अपनी हरम अपने लिए कम से कम 1000 महिलाएं रखी थीं।
Credit: Meta AI
फ्रांसिस्को पेलसर्ट ने मुगल बादशाह पर लिखी किताब ‘जहांगीर इंडिया’ में खुलासा किया है कि जहांगीर की 25 साल की उम्र में 20 शादियां हुई थीं।
Credit: Meta AI
किताब में उसे भोग-विलास में डूबा रहने वाला बादशाह बताया गया और उसके हरम में महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ती रही थी। उसकी पत्नी नूरजहां शासन संभालती थी।
Credit: Meta AI
अकबर के शासन काल में पहली बार हरम को संस्थागत दर्जा दिया गया और नाम रखा गया 'महल'। मुगल बादशारों के हरम में सिर्फ महिलाओं या हिजड़ों को ही रखा जाता था।
Credit: Social Media
अकबर के शासनकाल में सम्मानित परिवारों की महिलाओं को हरम में तैनाती मिली और उन्हें दरोगा का दर्जा दिया गया। नूरजहां की मां अस्मत बेगम भी हरम की दरोगा थी।
Credit: Meta AI
हरम के अंदर किसी भी पुरुष को घुसने की इजाजत नहीं होती थी, वहां सिर्फ महिलाएं या हिजड़ा ही रहते थे जिन्हें ‘ख्वाजा सार’ भी कहा जाता था।
Credit: Meta AI
इतिहासकार राणा सफवी के मुताबिक मुगल हरम में जितनी महिलाएं होती थीं, उसमें से महज 5 फीसदी को बादशाह के साथ ही नजदीकी वक्त बिताने का मौका मिलता था।
Credit: Wikimedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स