Apr 05, 2025
मुगलों ने भारत के इतिहास में लंबे समय तक शासन किया और उनमें कई खास और अलग-अलग तरीके की आदतें थीं
Credit: wikimedia/social media
मुगलों में एक बादशाह ऐसा भी हुआ जो पर्दा करता था इसके पीछे उसका अपना तर्क और अनुशासन था
Credit: wikimedia/social media
इतिहास में मुगल बादशाह हुमायूं के बारे में कहा जाता है कि वह पर्दा करता था बता दें कि वो एक तरह का पर्दा दरबार होता था
Credit: wikimedia/social media
मुगल बादशाह हुमायूं पर्दा दरबार में ही लोगों से बातचीत करता था और कहते हैं कि पर्दे के बिना वह सिर्फ गिने-चुने लोगों से ही मिलता था
Credit: wikimedia/social media
कहा जाता है कि इसकी शुरूआत इसलिए की गई थी कि यह बादशाह और प्रशासन के बीच सुरक्षा के लिए ठीक रहता था
Credit: wikimedia/social media
मुगल बादशाह हुमायूं यानी ग्रहों की चाल यानी कि नजूमी पर बहुत भरोसा करता था और उसी के हिसाब से कदम उठाता था
Credit: wikimedia/social media
हुमायूं दरबार में आने वाले के कदम देखकर ये तय लेता था कि इससे मिलना है या नहीं, नियम था कि दरबार में प्रवेश करते वक्त दायां पैर ही पहले रखा जाए
Credit: wikimedia/social media
वहीं यदि कोई व्यक्ति दरबार में पहले बायां पैर रखता था तो वह तुरंत उस व्यक्ति को दरबार से बाहर निकलवा देता था
Credit: wikimedia/social media
हुमायूं का हाथ तमाम अंगूठियों से भरा रहता था साथ ही उसने सप्ताह के सातों के दिनों के अलग-अलग रंग की ड्रेस तय कर रखी थी, वह दिन के हिसाब से इन्हें पहनता था
Credit: wikimedia/social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स