Apr 13, 2025
भारत के इतिहास में मुगलों का शासन बेहद लंबा रहा है बाबर, हूमायूं, अकबर, शाहजहां और औरंगजेब के शासन की कई बातें इतिहास में दर्ज हैं
Credit: wikimedia/canva
जहाँदार शाह मुगल बादशाह था, जो औरंगजेब का पोता था और बहादुर शाह प्रथम का पुत्र था
Credit: wikimedia/canva
उसने 1712 से 1713 तक शासन किया, जहाँदार शाह का शासनकाल बहुत छोटा था, और वह अपने सत्ता संघर्ष में उलझ गया था
Credit: wikimedia/canva
जहांदार शाह को इतिहासकारों ने 'लंपट मूर्ख' कहकर संबोधित किया, क्योंकि वह एक अय्याश, विलासी अयोग्य शासक था
Credit: wikimedia/canva
जहाँदार शाह के राज्याभिषेक ने उनके भतीजे फर्रुखसियर को चुनौती दी, जो अजीम-उस-शान का बेटा था, जो बंगाल में रहता था
Credit: wikimedia/canva
फर्रुखसियर ने एक विद्रोही सेना इकट्ठी की और सिंहासन पर चढ़ गया शाही सेना 1713 की शुरुआत में आगरा के पास लड़ाई में हार गई
Credit: wikimedia/canva
हार के बाद, जहाँदार शाह दिल्ली भाग गया और जुल्फिकार खान और उसके पिता असद खान के घर में शरण ली
Credit: wikimedia/canva
फिर फर्रुखसियर ने जहाँदार शाह और जुल्फिकार खान दोनों को मरवा दिया, जहाँदार शाह को पीट-पीट कर मार डाला गया
Credit: wikimedia/canva
11 फरवरी, 1713 को उसका सिर काट दिया गया, जहाँदार के शव को हाथियों से उल्टा लटका कर दिल्ली के चार��ं ओर घुमाया था
Credit: wikimedia/canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स