Nov 6, 2022

टॉप कंपनियों से भी अधिक इस मंदिर की संपत्ति

Medha Chawla

AP में है तिरुपति मंदिर

आंध्र प्रदेश के तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर की संपत्ति 2.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक है।

Credit: iStock

विप्रो, नेस्ले, ओएनजीसी से है अधिक धनी

यह नामी आईटी कंपनी विप्रो, खाद्य-पेय पदार्थ कंपनी नेस्ले व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ओएनजीसी और इंडियन ऑयल की बाजार पूंजी से अधिक है।

Credit: iStock

पहली बार घोषित की निवल संपत्ति

भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित तिरुपति मंदिर के प्रबंधक तिरुमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 1933 में स्थापना के बाद से पहली बार निवल संपत्ति घोषित की।

Credit: iStock

संपत्ति में क्या-क्या चीजें हैं?

संपत्ति में बैंकों में जमा 10.25 टन सोना, सोने के 2.5 टन के गहने, बैंकों में जमा 16,000 करोड़ रुपए कैश और देश भर में 960 परिसंपत्तियां हैं। सब कुल 2.5 लाख करोड़ रुपए की है।

Credit: iStock

संपत्ति कई ‘ब्लूचिप’ कंपनियों से अधिक

स्टॉक एक्सचेंज डेटा की मानें तो मौजूदा व्यापारिक मूल्य में इस मंदिर की निवल संपत्ति कई ‘ब्लूचिप’ (कई साल से संचालित बहुराष्ट्रीय कंपनी) भारतीय कंपनियों से अधिक है।

Credit: iStock

मंदिर के न्यास से कितना पीछे है नेस्ले?

नेस्ले की भारतीय इकाई की बाजार पूंजी 1.96 लाख करोड़ रुपए है, जबकि ओएनजीसी और आईओसी की पूंजी भी मंदिर के न्यास से कम है।

Credit: iStock

1,000 करोड़ रुपये का चढ़ावा आने का भी अनुमान

टीटीडी ने 2022-23 के लिए 3,100 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, जिसमें टीटीडी ने बैंकों में जमा नकदी से ब्याज के रूप में 668 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त होने का अनुमान जताया। (फोटोजः iStock)

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: मामा-मामी तेजस्वी पर पड़े भारी