Oct 18, 2024

दिल्ली-पटना के तूफानी रफ्तार से दौड़ती ये Train, किराया भी मामूली

Ravi Vaish

दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़

दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में हमेशा टिकट को लेकर मारामारी मची रहती है

Credit: canva_social-media

बिहार के लिए काफी ट्रेन चलती हैं

हालांकि नई दिल्ली और आनंद बिहार और पुरानी दिल्ली स्टेशन से बिहार के लिए काफी ट्रेन चलती हैं

Credit: canva_social-media

इन ट्रेनों में एक ट्रेन का अलग ही जलवा है

बिहार जाने वाली इन ट्रेनों में एक ट्रेन का अलग ही जलवा है, वजह उसकी धुआंधार स्पीड और किराया काफी कम होना है

Credit: canva_social-media

नई दिल्ली से पटना के बीच संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

ये नई दिल्ली से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (Sampoorna Kranti Express) है

Credit: canva_social-media

इस ट्रेन का नाम 1974 की 'सम्पूर्ण क्रांति' की याद पर है

ट्रेन का नाम 1974 की 'सम्पूर्ण क्रांति' की याद पर जयप्रकाश नारायण के विचारों पर आधारित है, इसे'आम आदमी की राजधानी एक्सप्रेस' भी कहते हैं

Credit: canva_social-media

इस ट्रेन का किराया राजधानी एक्सप्रेस से काफी कम

सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पहली साधारण सुपरफास्ट ट्रेन है जो 130 की रफ्तार से दौड़ रही है, खास बात कि किराया राजधानी से काफी कम है

Credit: canva_social-media

पटना से नई दिल्ली के बीच ट्रेन के ये हैं स्टॉपेज

पटना से नई दिल्ली के बीच ट्रेन पटना जंक्शन, आरा जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर स्टेशन, कानपुर स्टेशन पर रूकती है

Credit: canva_social-media

ताकि सफर कम वक्त में पूरा हो सके

इस ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने के साथ-साथ कम स्टॉपेज भी हैं ताकि सफर कम वक्त में पूरा हो सके और यात्रियों का टाइम बचे

Credit: canva

13 घंटे से भी कम समय में पूरा होता है सफर

दिल्ली से पटना के बीच की करीब 1000 किलोमीटर की दूरी को ट्रेन करीब 13 घंटे से भी कम समय में पूरा कर लेती है

Credit: canva_social-media

तब रेल मंत्री बिहार सीएम नीतीश कुमार थे

इस ट्रेन को साल 2002 में केंद्र की तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने शुरू की थी तब रेल मंत्री बिहार सीएम नीतीश कुमार थे

Credit: canva_social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी के इन जिलों को मिलेंगे नए बाईपास, हल होगी जाम की समस्या

ऐसी और स्टोरीज देखें