Nov 19, 2024

भारत से नेपाल के बीच ये ट्रेन, सीताजी की नगरी से खास नाता

Ravi Vaish

भारत के पड़ोसी देशों में रेल नेटवर्क

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में ठीकठाक रेल नेटवर्क है

Credit: canva_social-media

नेपाल में चलने वाली ट्रेन कौन सी

नेपाल की बात करें तो यहां चलने वाली ट्रेन कौन सी है, इसके बारे में जानें

Credit: canva_social-media

नेपाल में डेमू पैसेंजर ट्रेन

नेपाल में डेमू पैसेंजर ट्रेन भारत के जयनगर से नेपाल के भंगहा (पूर्व में बिजलपुरा) तक जाती है

Credit: canva_social-media

यह लाइन 35 किलोमीटर लंबी

यह लाइन 35 किलोमीटर लंबी है, जिसमें से 3 किलोमीटर बिहार में और बाकी नेपाल में आता है

Credit: canva_social-media

दूरी को एक घंटे 30 मिनट में तय करती है

जयनगर-कुर्था डेमू ट्रेन की यात्रा दूरी 35 किमी है और ट्रेन इस दूरी को एक घंटे 30 मिनट में तय करती है

Credit: canva_social-media

इस रूट पर कोई चेकपॉइंट नहीं

इस ट्रेन के यात्रियों को खासा फायदा है, क्योंकि इस रूट पर कोई चेकपॉइंट नहीं हैं

Credit: canva_social-media

इस रूट पर रास्ते में ये हैं स्टेशन

रास्ते के स्टेशन:- जयनगर (भारत), इनर्वा (नेपाल),खजुरी (हाल्ट),बैदेही,परबाहा,जनकपुरधाम,कुर्था,खुट्टा पिपराधी,लोहारपट्टी,सिंग्याही, भंगहा (पूर्व में बिजलपुरा)

Credit: canva_social-media

सीताजी की नगरी जनकपुर भी शामिल

इस ट्रेन के रूट पर ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण शहर सीताजी की नगरी जनकपुर भी शामिल है

Credit: canva_social-media

इस ट्रेन का किराया है इतना

किराए की बात करें तो AC कोच का किराया भारतीय करेंसी में करीब 281 वहीं जनरल का टिकट 56 रुपये का है

Credit: canva_social-media

इस लाइन का उद्घाटन अप्रैल 2022 में हुआ

जयनगर-कुर्था लाइन का उद्घाटन पीएम मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने अप्रैल 2022 में किया था

Credit: canva_social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक दिन में सबसे ज्यादा कितने भारतीयों ने किया हवाई सफर?

ऐसी और स्टोरीज देखें