Jun 29, 2023

दूसरे की टिकट पर भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, बस करना होगा ये काम

रामानुज सिंह

रेलवे नियमों के अनुसार कोई भी रिजर्वेशन टिकट किसी और व्यक्ति के नाम ट्रांसफर हो सकता है।

Credit: Indian-Railway-Facebook

​लेकिन शर्त यह है कि उस टिकट का बर्थ या सीट कंफर्म हो।​

Credit: Indian-Railway-Facebook

​वेटिंग टिकट के ट्रांसफर की कोई व्यवस्था नहीं है।​

Credit: Indian-Railway-Facebook

​आप अपना टिकट किसी और फैमिली मेंबर के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं।​

Credit: Indian-Railway-Facebook

​लेकिन फैमिली मेंबर में पिता, माता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति और पत्नी ही होना चाहिए।

Credit: Indian-Railway-Facebook

​ममेरा, चचेरा, फुफेरा भाई बहन या दोस्त नहीं चलेगा।​

Credit: Indian-Railway-Facebook

ट्रेन के रवाना होने से 24 घंटे पहले चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास आवेदन देना होगा।​

Credit: Indian-Railway-Facebook

किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान के विद्यार्थी भी दूसरे छात्र को ट्रांसफर कर सकता है।​

Credit: Indian-Railway-Facebook

​उस संस्थान का हेड रेलवे के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर को रिक्वेस्ट करेगा, तब संभव है।

Credit: Indian-Railway-Facebook

​एनसीसी के कैडेट का भी टिकट किसी अन्य कैडेट के नाम ट्रांसफर हो सकता है।​

Credit: Indian-Railway-Facebook

Thanks For Reading!

Next: अंतरिक्ष में सैर करने का है मन तो हो जाइए तैयार, लेकिन टिकट की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश