Oct 23, 2024
देश के कोने-कोने में रेल सेवा प्रदान करने मे रेल विभाग जुटा है और नई-नई ट्रेनों का ऐलान भी होता रहता है
Credit: canva
अब वंदे भारत सहित कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें बहुत कम समय में लंबी यात्रा पूरी करती हैं, जिससे यात्रियों को सुविधा रहती है
ये पश्चिम बंगाल के हावड़ा से पंजाब के अमृतसर के बीच चलने वाली हावड़ा-अमृतसर मेल है
यह ट्रेन हावड़ा जंक्शन से चलकर अमृतसर जंक्शन पहुंचती है और 1910 किलोमीटर की दूरी तय करती है
ये 15, 20 नहीं बल्कि पूरे 111 स्टेशनों पर रुकती है जहां यात्री ट्रेन में सवार होते हैं
हावड़ा-अमृतसर मेल हावड़ा से अमृतसर पहुँचने में करीब 37 घंटे का समय लेती है
हावड़ा-अमृतसर मेल पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से गुजरती है
यह ट्रेन आसनसोल, पटना, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, अंबाला, लुधियाना और जालंधर जैसे स्टेशनों पर रुकती है
हावड़ा से शाम 7 बजकर 15 मिनट पर चलकर तीसरे दिन सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर अमृतसर पहुंचती है, सफर में दो रात और एक दिन लगते हैं
बताते हैं कि इतनी लंबी जर्नी के बावजूद और इतने स्टेशनों पर रुकने के बाद भी यह ट्रेन ज्यादातर राइट टाइम चलती है
Credit: canva/social-media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स