Feb 03, 2025
भारतीय इतिहास बेहद पुराना और समृद्धशाली है और ये अपने आप में कई अच्छी और खराब यादों को समेटे हुए है
Credit: wikimedia/social media
भारत पर मुगलों का शासन भी रहा और कई मुगल बादशाहों ने यहां पर राज किया
Credit: wikimedia/social media
मुगल बादशाह फर्रुखसियर ने अपने शासन में एक बेहद ही गलत निर्णय लिया जिसकी कीमत भारत की लंबी गुलामी के रूप में चुकानी पड़ी
Credit: wikimedia/social media
मुगल बादशाह फर्रुखसियर औरंगजेब का पोता और जहांदार शाह का बेटा था जो जहांदार शाह की हत्या करके गद्दी पर बैठा था
Credit: wikimedia/social media
इतिहासकार बताते हैं कि मुगल बादशाह फर्रुखसियर ने 1713 से 1719 तक शासन किया, इस दौरान उसने एक बेहद ही गलत फैसला किया
Credit: wikimedia/social media
साल 1717 में मुगल बादशाह फर्रुखसियर ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार की इजाजत दी, फर्रुखसियर का ये गलत फैसला भारत के इतिहास को बदलने वाला था
Credit: wikimedia/social media
इतिहासकार बताते हैं कि उसने ईस्ट इंडिया कंपनी को बिना किसी टैक्स के कारोबार करने का आदेश दे दिया
Credit: wikimedia/social media
इतिहासकारों के मुताबिक ईस्ट इंडिया कंपनी मुगल बादशाह को इसके बाद में महज 3 हजार रुपए सालाना देती थी
Credit: wikimedia/social media
फर्रुखसियर के इस फरमान ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों में टैक्स फ्री व्यापार करने की अनुमति दे दी जिसके बाद अंग्रेज फैलते ही गए नतीजा भारत की गुलामी के रूप में सामने आया
Credit: wikimedia/social media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स