Oct 9, 2022

क्यों बनाया गया है श्री महाकाल लोक?

Medha Chawla

कहां है श्री महाकाल लोक?

मध्य प्रदेश के इंदौर से सटे प्राचीन शहर उज्जैन में 'श्री महाकाल लोक' बनाया गया है।

Credit: www-mpinfo-org

...तो इन लोगों को मिलेगा लाभ!

यह महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराएगा।

Credit: www-mpinfo-org

भव्य मंदिर होने के बाद क्यों बनाया गया यह लोक?

‘महाकाल लोक’ प्रोजेक्ट का मकसद पूरे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करना है।

Credit: www-mpinfo-org

विरासत के संरक्षण-रखरखाव पर भी है जोर

बयान के मुताबिक, इसके जरिए विरासत संरचनाओं के संरक्षण और रखरखाव पर भी विशेष जोर देना है।

Credit: www-mpinfo-org

महाकाल मंदिर परिसर का करीब सात गुना होगा विस्तार

परियोजना के तहत मंदिर परिसर का करीब सात गुना विस्तार होगा।

Credit: www-mpinfo-org

परियोजना पर आएगी 850 करोड़ रुपए की लागत

श्री महाकाल लोक की पूरी परियोजना पर लगभग 850 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

Credit: www-mpinfo-org

Thanks For Reading!

Next: गले में रुद्राक्ष, लंबी दाढ़ी; इस नेता को जानते हैं आप?