दलाई लामा से जु​ड़े दिलचस्प तथ्य

Amit Mandal

Jul 6, 2023

असली नाम तेनजिग ग्यास्तो

दलाई लामा का असली नाम तेनजिन ग्यास्तो (Tenzin Gyatso) है और वह 6 जुलाई 1935 को पैदा हुए थे।

Credit: www-dalailama-com

14वें दलाई लामा

​वह बौद्ध धर्म में 14वें दलाई लामा हैं जो तिब्बत में एक आध्यात्म गुरु माने जाते हैं।​

Credit: www-dalailama-com

दलाई एक मंगोलियन शब्द

​दलाई एक मंगोलियन शब्द हैं जिसका मतलब सागर होता हैं जबकि लामा एक संस्कृत शब्द हैं जिसका अर्थ गुरु होता हैं।

Credit: www-dalailama-com

दलाई लामा का अर्थ “गुरु सागर”

​इस तरह दलाई लामा का अर्थ “गुरु सागर” हुआ, यानि जिसके पास सागर के जितना गहरा ज्ञान हो।

Credit: www-dalailama-com

नए दलाई लामा की खोज

​13वें दलाई लामा थुबटेन ग्यास्तो 1933 में स्वर्ग सिधार गए थे, उनके देहांत के समय बौद्धों ने अगले दलाई लामा को खोजने के लिए प्रार्थना की।

Credit: www-dalailama-com

तलाश हुई शुरू

​उन्होंने तलाश शुरू की और उन्हें नए दलाई लामा के तिब्बत के उत्तरी पूर्वी भाग में होने का आभास हुआ।

Credit: www-dalailama-com

ल्हामो धोंडप का घर मिला

​बहुत सारे बौद्ध यात्रा पर निकल गए और काफी खोजने के बाद उन्हें ल्हामो धोंडप (Lhamo Dhondup) का घर मिला था।​

Credit: www-dalailama-com

2 साल के ल्हामो ने किया कमाल

​महज 2 वर्षीय ल्हामो ने 13वें दलाई लामा की वस्तुओं को पहचान लिया और बौद्ध संतों को समझ आ गया कि उन्हें उनका अगला दलाई लामा मिल गया है।

Credit: Wikipedia

तिब्बत में चीन की घुसपैठ

​1950 में तिब्बत में चीन की घुसपैठ की। दलाई लामा ने चीन का दौरा किया और तिब्बत छोड़ने का कहा, लेकिन चीन नहीं माना।​

Credit: Wikipedia

चीन करता रहा प्रताड़ित

​कई सालों तक चीन तिब्बती लोगों को प्रताड़ित करता रहा, दलाई लामा को भी कैद करने की कोशिश हुई।

Credit: www-dalailama-com

1959 में भारत के लिए रवाना हुए

तब दलाई लामा चीनी फौज की नजरों से बचते हुए अप्रैल 1959 में भारत के लिए रवाना हो गए और तब से वो भारत के धर्मशाला में रह रहे हैं।

Credit: www-dalailama-com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुगल साम्राज्य की सबसे ताकतवर मलिका नूरजहां, जिसका हुस्न था बेपनाह

ऐसी और स्टोरीज देखें