Jul 6, 2023
दलाई लामा का असली नाम तेनजिन ग्यास्तो (Tenzin Gyatso) है और वह 6 जुलाई 1935 को पैदा हुए थे।
Credit: www-dalailama-com
वह बौद्ध धर्म में 14वें दलाई लामा हैं जो तिब्बत में एक आध्यात्म गुरु माने जाते हैं।
Credit: www-dalailama-com
दलाई एक मंगोलियन शब्द हैं जिसका मतलब सागर होता हैं जबकि लामा एक संस्कृत शब्द हैं जिसका अर्थ गुरु होता हैं।
Credit: www-dalailama-com
इस तरह दलाई लामा का अर्थ “गुरु सागर” हुआ, यानि जिसके पास सागर के जितना गहरा ज्ञान हो।
Credit: www-dalailama-com
13वें दलाई लामा थुबटेन ग्यास्तो 1933 में स्वर्ग सिधार गए थे, उनके देहांत के समय बौद्धों ने अगले दलाई लामा को खोजने के लिए प्रार्थना की।
Credit: www-dalailama-com
उन्होंने तलाश शुरू की और उन्हें नए दलाई लामा के तिब्बत के उत्तरी पूर्वी भाग में होने का आभास हुआ।
Credit: www-dalailama-com
बहुत सारे बौद्ध यात्रा पर निकल गए और काफी खोजने के बाद उन्हें ल्हामो धोंडप (Lhamo Dhondup) का घर मिला था।
Credit: www-dalailama-com
महज 2 वर्षीय ल्हामो ने 13वें दलाई लामा की वस्तुओं को पहचान लिया और बौद्ध संतों को समझ आ गया कि उन्हें उनका अगला दलाई लामा मिल गया है।
Credit: Wikipedia
1950 में तिब्बत में चीन की घुसपैठ की। दलाई लामा ने चीन का दौरा किया और तिब्बत छोड़ने का कहा, लेकिन चीन नहीं माना।
Credit: Wikipedia
कई सालों तक चीन तिब्बती लोगों को प्रताड़ित करता रहा, दलाई लामा को भी कैद करने की कोशिश हुई।
Credit: www-dalailama-com
तब दलाई लामा चीनी फौज की नजरों से बचते हुए अप्रैल 1959 में भारत के लिए रवाना हो गए और तब से वो भारत के धर्मशाला में रह रहे हैं।
Credit: www-dalailama-com
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स