Aug 2, 2023

ये है भारत की सबसे साफ नदी, देखकर अमेरिका-यूरोप भी शरमा जाए

Ramanuj Singh

उमनगोत नदी में शीशे पर तैरती नजर आती हैं नाव

इस नदी का पानी इतना साफ है कि नावें शीशे पर तैरती सी नजर आती हैं।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

उमनगोत नदी भारत की सबसे साफ नदी है

मेघालय की उमनगोत नदी को भारत की सबसे साफ नदी मानी जाती है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

मेघालय में बांग्लादेश की सीमा पर है यह नदी

उमनगोत नदी मेघायल की राजधानी शिलांग से 85 किमी दूर भारत-बांग्लादेश सीमा के पास है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

​​पूर्वी जयंतिया हिल्स में बहती है यह नदी​

उमनगोत नदी पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के दावकी कस्बे के बीच से बहती है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

इसे ​पहाड़ियों में छिपा स्वर्ग भी कहते हैं​

लोग उमनगोत नदी को पहाड़ियों में छिपा स्वर्ग भी कहते हैं।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

खासी आदिवासी समुदायों के लोग इसे साफ रहते हैं

उमनगोत नदी की सफाई की वजह यहां रहने वाले खासी आदिवासी समुदायों की पुरखों से चली आ रही परंपराएं हैं।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

बुजुर्ग करते हैं सफाई की निगरानी

सफाई खासी आदिवासी समुदायों के संस्कारों में है, बुजुर्ग जिसकी निगरानी करते हैं।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

तीन गांव के लोग इसकी सफाई करते हैं

दावकी, दारंग और शेंनान्गडेंग गांव के हर घर से कम से कम एक व्यक्ति नदी की सफाई के लिए आता है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

गंदगी फैलाने पर 5000 रुपए जुर्माना वसूला जाता है

गांव में करीब 300 घर हैं, सभी मिलकर सफाई करते हैं। गंदगी फैलाने पर 5000 रुपए तक जुर्माना वसूला जाता है।

Credit: commons-wikimedia/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गंगा के पानी का वो राज, जिससे तमाम लोग हैं अंजान

ऐसी और स्टोरीज देखें