भारत से दुबई के बीच दौड़ेगी अंडरवाटर ट्रेन, स्पीड में बुलेट ट्रेन को देगी टक्कर

शिशुपाल कुमार

Feb 4, 2024

भारत और यूएई एक ऐसी परियोजना पर काम कर रहे हैं, जिसके तहत मुंबई को फ़ुजैरा से जोड़ा जाएगा

Credit: canva/pixabay

विपक्ष का सीना छलनी!

यूएई की एक कंपनी फुजैरा से मुम्बई के बीच समुद्र के अंदर ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है

Credit: canva/pixabay

दुबई-मुंबई के बीच ट्रेन शुरू होने से पर्यटन, व्यापार और यात्रा सेवा में विस्तार होगा

Credit: canva/pixabay

इस हाई स्पीड ट्रैक के माध्यम से फुजैरा पोर्ट से कच्चा तेल भारत भेजा जा सकेगा

Credit: canva/pixabay

कंपनी पाइपलाइन के जरिए तेल निर्यात पर विचार कर रही है

Credit: canva/pixabay

इससे भारत को काफी फायदा होगा, अभी तेल पानी के जहाज के जरिए आता है, जिसमें काफी समय लगता है

Credit: canva/pixabay

मुंबई से दुबई के बीच बनने वाला यह नेटवर्क 2000 किलोमीटर का होगा

Credit: canva/pixabay

जिसपर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से हाईस्पीड ट्रेन दौड़ेगी

Credit: canva/pixabay

इस तरह की ट्रेनें चीन व जापान के बीच चलाई जा रही हैं, कई देश इस पर काम कर रहे हैं

Credit: wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का इकलौता गांव जहां बच्चे-बूढ़े सब बोलते हैं संस्कृत

ऐसी और स्टोरीज देखें