​39 का वीरप्पन, 15 की मुत्तुलक्ष्मी, चंदन तस्कर पर यूं मर मिटी थी वो लड़की

Amit Mandal

Aug 8, 2023

वीरप्पन की प्रेम कहानी

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कुख्यात तस्कर वीरप्पन की डॉक्यूमेंट्री इन दिनों खूब चर्चा बटोरी रही है। इसी के मद्देनजर हम आपको उसकी प्रेम कहानी बता रहे हैं।

Credit: You-Tube/Twitter

आज की ताजा खबर

तीन राज्यों की पुलिस ने चलाया अभियान

वीरप्पन तक पहुंचने में तीन राज्यों की पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तीस साल से ज्यादा वक्त लगा था। वीरप्पन को पकड़ने की कोशिश में कर्नाटक-तमिलनाडु सरकार ने 20 करोड़ से ज्यादा खर्च किए थे।

Credit: You-Tube/Twitter

वीरप्पन ने हाथियों को मारा, चंदन के पेड़ खत्म किए

वीरप्पन ने पहले जंगलों में सभी हाथियों को मार डाला, फिर जंगल की एक-एक चंदन के पेड़ साफ कर दिए। पर लगभग 200 वनकर्मियों और पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था।

Credit: You-Tube/Twitter

39 साल का वीरप्पन, 15 की मुत्तुलक्ष्मी

वीरप्पन जब 39 साल का था, तब वो मुत्तुलक्ष्मी नाम की लड़की को दिल दे बैठा था। उस समय उसकी उम्र महज 15 साल की थी।

Credit: You-Tube/Twitter

मुत्तुलक्ष्मी को पहली बार देखा

वीरप्पन ने मुत्तुलक्ष्मी को पहली बार 1989 में देखा था। उस समय वो एक विवाद सुलझाने के लिए धर्मपुरी जिले में अपने गांव नेरुपुर जा रहा था।

Credit: You-Tube/Twitter

कावेरी से पानी भरकर लाते देखा

तब वीरप्पन ने मुत्तुलक्ष्मी को कावेरी से पानी भरकर लाते देखा था। पहली ही नजर में वीरप्पन को उससे प्यार हो गया था। तब वीरप्पन 39 साल का था और मुत्तुलक्ष्मी 15 साल की थी।

Credit: You-Tube/Twitter

वीरप्पन ने कही ये बात

पहली मुलाकात में वीरप्पन ने मुत्तुलक्ष्मी से कहा था- अगर तुम शादी के लिए मना कर दोगी तो मैं दोबारा कभी शादी नहीं करूंगा, किसी लड़की की तरफ भी नहीं देखूंगा।

Credit: You-Tube/Twitter

मुत्तुलक्ष्मी को भा गया वीरप्पन

वीरप्पन की यही बात मुत्तुलक्ष्मी को भा गई और उम्र का बड़ा फासला होने के बावजूद उसने शादी के लिए हां कर दी। इन दोंनो की दो बेटियां भी हुईं।

Credit: You-Tube/Twitter

वीरप्पन और मुत्तुलक्ष्मी की दो बेटियां

वीरप्पन और मुत्तुलक्ष्मी की दो बेटियां विद्यारानी और प्रभा हैं। दोनों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। वीरप्पन बमुश्किल ही इनसे मिल पाता था।

Credit: You-Tube/Twitter

मुत्तुलक्ष्मी हुई गिरफ्तार, 2012 में रिहा

मुत्तुलक्ष्मी को पुलिस ने साल 1993 में अरेस्ट कर लिया था। उस पर भी हाथियों को मारने और चंदन की तस्करी का आरोप था। 2012 में कोर्ट ने भी मुत्तुलक्ष्मी को बरी कर दिया था

Credit: Timesnow Hindi

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​आसमान में नहीं होता ट्रैफिक, फिर क्यों होता है हवाई जहाज में हॉर्न​

ऐसी और स्टोरीज देखें