वंदे भारत एक्सप्रेस बिहार में इस रूट पर भी चलेगी!

Ravi Vaish

Sep 29, 2024

​बिहार से ​हर दिशा के लिए गाड़ी जाती हैं​

बिहार के कई जिले रेल लाइनों से बढ़िया से कनेक्ट हैं और हर दिशा के लिए गाड़ी यहां से जाती हैं ​

Credit: canva

​बिहार में चल रही हैं कई वंदे भारत ट्रेन ​

बिहार में कई वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं और कुछ चलाए जाने की घोषणायें भी हो रही हैं

Credit: canva

​बिहार में ​वंदे भारत ट्रेन को लेकर खुशखबरी​

बिहार के सहरसा के लिए वंदे भारत ट्रेन को लेकर खुशखबरी सामने आ रही है ​

Credit: canva

​सहरसा-मानसी रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी​

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सहरसा-मानसी रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी हो रही है

Credit: canva

​ नया ट्रैक बिछाया जाएगा​

सहरसा-मानसी रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए नया ट्रैक बिछाया जाएगा

Credit: canva

​रेलवे ने इसके लिए ब्लॉक लेकर काम भी शुरू कर दिया है​

रेलवे ने इसके लिए ब्लॉक लेकर काम भी शुरू कर दिया है ऐसा रिपोर्टों के मुताबिक कहा जा रहा है

Credit: canva

​ सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा ​

गौर हो कि इस रूट पर सहरसा से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की घोषणा भी की जा चुकी है

Credit: canva

​सुपरफास्ट जैसी ट्रेनें अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ​

अभी सहरसा-मानसी रेलरूट पर सुपरफास्ट जैसी ट्रेनें अधिकतम 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलती है

Credit: canva

​नये ट्रैक पर ट्रेन की स्पीड भी बढ़ेगी

नये ट्रैक पर ट्रेन 130 से 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ने में सक्षम होंगी ऐसा बताया जा रहा है

Credit: canva

​वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी​

सहरसा-मानसी के बीच इस रेलखंड पर वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस स्टेशन पर ट्रेन से उतरिए और टहलते-टहलते पहुंच जाइए दूसरे देश

ऐसी और स्टोरीज देखें