Oct 6, 2024

यूपी के इस शहर से चलेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन...ये होगा रूट!

Ravi Vaish

वंदे भारत ट्रेन कीदेश भर में धूम

देश भर में वंदे भारत ट्रेन की धूम है और ये नए-नए रूट पर चल रही है

Credit: canva_social-media

वंदे भारत स्लीपर भी आने वाली है

बता दें कि वंदे भारत स्लीपर भी आने वाली है और ये लंबी दूरी के यात्रियों के लिए होगी

Credit: canva_social-media

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भी लांच

वहीं कम दूरी के लिए वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भी लांच हो गई है, जिसका सफर आरामदायक है

Credit: canva_social-media

देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन

देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जो 12 कोच वाली है वो गुजरात के भुज से अहमदाबाद के बीच चलती है

Credit: canva_social-media

नाम बदलकर 'नमो भारत रैपिड रेल' कर दिया गया

इसका नाम बदलकर 'नमो भारत रैपिड रेल' कर दिया गया है जो 16 सितंबर, 2024 को लांच हुई

Credit: canva_social-media

देश की दूसरी और यूपी की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन

अब देश की दूसरी और यूपी की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन आगरा से लखनऊ के बीच चलाने की तैयारी हो रही है

Credit: canva_social-media

आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी की जगह

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन अभी चल रही आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी की जगह ले सकती है

Credit: canva_social-media

वंदे मेट्रो ट्रेन के चलने की तारीख

वंदे मेट्रो ट्रेन के चलने की तारीख, समय और किराए की घोषणा रेलवे बोर्ड जल्द ही करने वाला है

Credit: canva_social-media

दिवाली तक यात्रियों को दूसरी वंदे मेट्रो ट्रेन का तोहफा

भारतीय रेलवे दिवाली तक यात्रियों को दूसरी वंदे मेट्रो ट्रेन का तोहफा दे सकता है

Credit: canva_social-media

दिल्ली, मुंबई जैसी शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की तरह ही

वंदे भारत मेट्रो ट्रेन दिल्ली, मुंबई जैसी शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की तरह ही डिजाइन की गई है

Credit: canva_social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर जानें किस महीने से दौड़ेंगे वाहन, NHAI ने किया एलान

ऐसी और स्टोरीज देखें