Sep 1, 2024

वंदे भारत स्लीपर कब होगी लांच हो गया खुलासा! किराया भी किफायती

Ravi Vaish

​ लोगों के मन में तमाम सवाल हैं​

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ( vande bharat sleeper) को लेकर लोगों के मन में तमाम सवाल हैं

Credit: social-media_canva

इसका लुक कैसा है​

जैसे कि इसका लुक कैसा है, क्या फैसिलिटी हैं, किराया कितना होगा और कब लांच होगी

Credit: social-media_canva

​पहली वंदे भारत स्लीपर प्रोटोटाइप का अनावरण​

बता दें बेंगलुरु में पहली वंदे भारत स्लीपर प्रोटोटाइप का अनावरण हो गया है

Credit: social-media_canva

​ यात्री परिचालन अब से 3 महीने में ​

रेल मंत्री ने कहा कि वंदे स्लीपर कोच का यात्री परिचालन अब से 3 महीने में होने की उम्मीद है

Credit: social-media_canva

नए स्लीपर कोच के किराए का भी संकेत​

पहली बार रेल मंत्री ने नए स्लीपर कोच के किराए का भी संकेत दिया

Credit: social-media_canva

​ 'ये मध्यम वर्ग की सवारी है'

उन्होंने कहा, 'ये मध्यम वर्ग की सवारी है, इसलिए किफ़ायती किराया रखा जाएगा'

Credit: social-media_canva

​राजधानी ट्रेन के साथ​

राजधानी ट्रेन के साथ इसको बेंचमार्क करके रखा जाएगा

Credit: social-media_canva

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की तुलना दुनिया की सबसे अच्छी ट्रेनों से

रेल मंत्री के मुताबिक 'इस ट्रेन की तुलना दुनिया की सबसे अच्छी ट्रेनों से की जा सकती है'

Credit: social-media_canva

​ट्रेन की प्रत्येक सीट पर चार्जिंग स्लॉट​

ट्रेन की प्रत्येक सीट पर चार्जिंग स्लॉट, पैसेंजर्स के लिए सूचना टीवी सीसीटीवी कैमरा होगा

Credit: social-media_canva

​ इंटीग्रेटेड लाइटिंग सिस्टम, गंध रहित टॉयलेट्स​

वहीं यूएसबी चार्जिंग के साथ इंटीग्रेटेड लाइटिंग सिस्टम, गंध रहित टॉयलेट्स, मॉड्यूलर पैंट्रीज ये सब होगा

Credit: social-media_canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहां है भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल, कीमत सुन खड़े हो जायेंगे कान

ऐसी और स्टोरीज देखें