Nov 23, 2023
Credit: Social-Media
यहां विदेश में चलने वाली बेहद सुपर ट्रेन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेनसेट तैयार किए जायेंगे
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय होगा वहीं फ्लोर पर फुट लाइट के साथ धुआं और आग का पता लगाने वाले उपकरण होंगे
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन डिजाइन मॉडर्न है इन ट्रेनों में सफर किसी होटल की तरह लग्जरी होगा ऐसा बताया जा रहा है
फर्स्ट एसी कार में गर्म पानी के साथ शावर और सैलून की भी सुविधा मिलेगी जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान राहत रहेगी
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में पैसेंजर्स के लिए रूफटाप और फ्लोर लाइट, प्लेन की तरह वैक्यूम टायलेट्स, सेंसर आधारित ऑटोमैटिक डोर होंगे
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 11 एसी तीन टियर, 4 एसी दो टियर और एक एसी फर्स्ट कोच होगा
बताते हैं कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में हवाई जहाज की तरह हर कोच में ही एक मिनी पेंट्री होगी, जिसे वहां का स्टाफ ट्राली में रखकर सामान देगा
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स