Oct 7, 2024

वंदे भारत एक्सप्रेस से घूमिए कश्मीर..चंद घंटों में नई दिल्‍ली से श्रीनगर!

Ravi Vaish

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर नई-नई घोषणाएं

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की चर्चा काफी हो रही है और इसे लेकर नई-नई घोषणाएं भी हो रही हैं

Credit: canva_social-media

कश्मीर घूमना भी आसान

अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के माध्यम से कश्मीर घूमना भी आसान होने जा रहा है

Credit: canva_social-media

देश के अन्य शहरों से आने जाने में दिक्कतें

अभी कश्मीर घूमने के लिए देश के अन्य शहरों से आने जाने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था

Credit: canva_social-media

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का तीसरा वैरिएंट होगा लॉन्च

जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे अगले साल यानी जनवरी 2025 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का तीसरा वैरिएंट लॉन्च करेगा

Credit: canva_social-media

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर तक

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर तक चलेगी इससे लोगों को कश्मीर घूमने में आसानी होगी

Credit: canva_social-media

इस यात्रा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 13 घंटे का समय लेगी

नई दिल्ली से श्रीनगर तक की करीब 800 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 13 घंटे में तय करेगी

Credit: canva_social-media

वंदे भारत स्लीपर नई दिल्ली से शाम 7 बजे चलेगी

वंदे भारत स्लीपर नई दिल्ली से शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंचेगी

Credit: canva_social-media

इस ट्रेन के लिए टिकट की कीमतें!

इस ट्रेन के लिए टिकट की कीमतें 3AC के लिए 2000 रुपये, 2AC के लिए 2500 रुपये और 1 AC के लिए 3000 रुपये संभावित है

Credit: canva_social-media

नई दिल्ली से श्रीनगर तक ये होंगे वंदे भारत स्लीपर के स्टॉपेज

रास्ते में यह ट्रेन अम्बाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल जैसे कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ही रुकेगी

Credit: canva_social-media

वंदे भारत स्लीपर को बारामूला तक विस्तारित किया जा सकता है

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जम्मू और कश्मीर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इसे बारामूला तक विस्तारित किया जा सकता है

Credit: canva_social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी के इस शहर से चलेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन...ये होगा रूट!

ऐसी और स्टोरीज देखें