Dec 24, 2024

Vande Bharat की इस खासियत पर फिदा विदेशी, आ रही डिमांड!

Ravi Vaish

वंदे भारत एक्सप्रेस की मॉर्डन सुविधाएं

वंदे भारत एक्सप्रेस की कई खासियतें जैसे- इसकी स्पीड, मॉर्डन सुविधाएं और समय की बचत यात्रियों के मन को भा रही हैं

Credit: canva_social-media

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की लोकप्रियता

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की लोकप्रियता भारत में बढ़ती ही जा रही है साथ ही इसका नेटवर्क भी बढ़ रहा है

Credit: canva_social-media

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की विदेश में भी मांग

देश के साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग विदेश में भी बढ़ती जा रही है

Credit: canva_social-media

मेक इन इंडिया नीति का पूरी दुनिया में डंका

पीएम मोदी की मेक इन इंडिया नीति का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है अब वंदे भारत ट्रेन पर दुनियाभर के देशों की नजर है

Credit: canva_social-media

इन देशों ने वंदे भारत ट्रेनों के आयात में दिखाई रुचि

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मलेशिया, कनाडा और चिली जैसे देशों ने भारत से वंदे भारत ट्रेनों के आयात में रुचि दिखाई है

Credit: canva_social-media

वंदे भारत ट्रेन की लागत

कहा जा रहा है कि इन देशों की रूचि की वजह का सबसे बड़ा कारण वंदे भारत ट्रेन की लागत है

Credit: canva_social-media

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का डिजाइन

वहीं एक और अहम कारण जो सामने आ रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का डिजाइन लोगों को काफी पसंद आता है

Credit: canva_social-media

विमान की तुलना में 100 गुना कम शोर का अनुभव!

एक अहम फीचर है कि इसमें विमान की तुलना में 100 गुना कम शोर का अनुभव होता है साथ ही इसकी ऊर्जा खपत बहुत कम है

Credit: canva_social-media

ट्रेनों की लागत 160-180 करोड़ रुपये के बीच

जहां अन्य देशों में निर्मित समान सुविधाओं वाली ट्रेनों की लागत 160-180 करोड़ रुपये के बीच है

Credit: canva_social-media

वंदे भारत का निर्माण बहुत कम कीमत पर!

वहीं भारत वंदे भारत का निर्माण बहुत कम कीमत पर हुआ है एक अनुमान के मुताबिक भारत की वंदे भारत ट्रेन की कीमत 120 से 130 करोड़ रुपये है

Credit: canva_social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सरकार से 1000 रुपये महीना ले रहीं सनी लियोनी! वजह होश उड़ा देगी

ऐसी और स्टोरीज देखें