Feb 21, 2024

'वंदे भारत' या 'अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन' रफ्तार, किराए और आराम में कौन है बढ़िया

Ravi Vaish

अमृत भारत एक्सप्रेस को लेकर काफी चर्चाएं हैं, 50 और अमृत भारत को मंजूरी दी गई है

Credit: Social-Media/-Canva

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आने के बाद इसकी तुलना वंदे भारत ट्रेन से की जा रही है

Credit: Social-Media/-Canva

बता दें कि अमृत भारत और वंदे भारत दोनों ही भारत की सबसे तेज ट्रेनों में से है

Credit: Social-Media/-Canva

वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर घंटे वहीं अमृत भारत की स्पीड 130 किलोमीटर है

Credit: Social-Media/-Canva

अमृत भारत और वंदे भारत दोनों में पुश-पुल टेक्निक है आगे और पीछे दोनों जगहों पर इंजन है

Credit: Social-Media/-Canva

अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया वंदे भारत ट्रेन की तुलना में काफी कम है

Credit: Social-Media/-Canva

सुविधाओं में अमृत भारत वंदे भारत से कम नहीं, इसमें CCTV कैमरा से लेकर मॉर्डन टॉयलेट है

Credit: Social-Media/-Canva

अमृत भारत मध्यम वर्ग के हिसाब से है इसमें कोई भी AC कोच नहीं है वहीं वंदे भारत पूरी AC है

Credit: Social-Media/-Canva

अमृत भारत एक्सप्रेस हो या वंदे भारत, दोनों ही ट्रेनों ने रेल सफर का अंदाज ही बदल दिया है​

Credit: Social-Media/-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Amrit Bharat Express: सीसीटीवी कैमरा, मॉर्डन टॉयलेट, सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस

ऐसी और स्टोरीज देखें