Nov 4, 2023
इन पांच रूटों पर फर्राटा भरेगी 'गरीबों' की वंदे भारत
प्रांजुल श्रीवास्तवभारतीय रेलवे सेमी हाई स्पीड ट्रेनों से रेलवे की काया पलटने वाला है।
इसी क्रम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और नमो भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
Breaking News Todayइन ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 160 किमी/घंटे तक है।
वंदे भारत जैसी लग्जरी ट्रेन का किराया बहुत अधिक है, जिसकी शिकायत आम आदमी को रहती है।
इसके लिए रेलवे वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने जा रहा है।
इसमें सेकेंड क्लास और नॉन एसी डिब्बे होंगे, जिससे इनका किराया भी काफी कम होगा।
शुरुआत में इन ट्रेनों को 5 रूटों पर चलाया जाएगा।
4 ट्रेनें हावड़ा, हैदराबाद, मुंबई व पटना से दिल्ली व एक एर्नाकुलम से गुवाहाटी तक चलेगी।
Thanks For Reading!
Next: मिग, मिराज, जगुआर और राफेल...कितने में आता है कौन सा फाइटर प्लेन?
Find out More