Nov 9, 2023

मांस के सेवन पर क्या सोचते हैं आचार्य प्रशांत? जानिए

अभिषेक गुप्ता

मांस खाना सही है या गलत...आचार्य प्रशांत की इस पर क्या राय है?

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आइए जानते हैं: एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बताया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह बोले थे, "परंपरा के चलते मांस भक्षण न करना बड़ी बात नहीं है।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आचार्य के मुताबिक, "इसके चलते श्रेष्ठता का भाव बहुत खोखला है।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

प्रशांत ने बताया- वध करना आपके अंदर के कोमल तत्व को काट देता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनके अनुसार, आप कठोर हो जाते हैं और अपना काम तक खराब कर लेते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने कहा, यह चेतना का प्रश्न है कि मुझे इस शरीर के साथ करना क्या है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आचार्य ने बताया- मैं मांस फाड़ और पचा सकता हूं...यह बात चेतना को शोभा नहीं देती।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्होंने कहा, "जो मांस खाकर खुश कर है, वह उसकी खुशी है जो शराब पीकर हंस रहा है।"

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह बोले- चेतना की निशानी चुनाव की है। पत्ता और सेब मौजूद है तो वही चुनेंगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पहली वंदे साधारण ट्रेन का हुआ ट्रायल रन, अब सफर होगा आरामदायक-किफायती

ऐसी और स्टोरीज देखें