अगर कोई एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में मर जाए तो क्या होगा?
Amit Mandal
अंतरिक्ष यात्रा में हो सकती है मौत
जैसे-जैसे अंतरिक्ष यात्रा आम होती जा रही है, वैसे-वैसे यह संभावना भी बढ़ती जा रही है कि मिशन के दौरान किसी की मौत हो सकती है।
Credit: NASA
निचले पृथ्वी-कक्षा मिशन पर मौत
अगर कोई निचले-पृथ्वी-कक्षा मिशन पर मर जाता है, जैसे कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तो चालक दल कुछ घंटों के भीतर एक कैप्सूल में शरीर को पृथ्वी पर वापस ला सकता है।
Credit: AP
अगर चंद्रमा में हुई मौत तो...
अगर ऐसा चंद्रमा पर हुआ, तो टीम कुछ ही दिनों में शव के साथ पृथ्वी पर वापस लौट सकता है। नासा के पास ऐसे हालात के लिए पहले से ही विस्तृत प्रोटोकॉल मौजूद हैं।
Credit: Wikipedia
मंगल ग्रह पर मौत से होगी मुश्किल
अगर मंगल ग्रह की 30 करोड़ मील की यात्रा के दौरान किसी अंतरिक्ष यात्री की मृत्यु हो जाए तो चीजें अलग होंगी।
Credit: NASA
मिशन के अंत का करना होगा इंतजार
तब टीम शायद मुड़कर वापस नहीं जा पाएगी। इसके बजाय मिशन के अंत का इंतजार करना होगा, जो कुछ साल बाद होगा।
Credit: NASA
मिशन खत्म होने के बाद ही वापसी
यानि मिशन खत्म होने के बाद ही शव के चालक दल के साथ पृथ्वी पर लौटने की संभावना है।
Credit: NASA
विशेष बॉडी बैग में रहेगा शव
इस बीच, चालक दल शायद शव को एक अलग कक्ष या विशेष बॉडी बैग में संरक्षित करेगा।
Credit: NASA
स्थिर तापमान और आर्द्रता से रहेगा शव सुरक्षित
अंतरिक्ष यान के अंदर स्थिर तापमान और आर्द्रता सैद्धांतिक रूप से शरीर को संरक्षित करने में मदद करेगी।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: ममता बनर्जी को पसंद है चिली चिकन से लेकर अलूर चॉप, ये हैं फेवरिट डिशें